The Lallantop

PM मोदी आखिरी मंत्रिपरिषद की बैठक में क्या मेसेज देकर इस्तीफा देने निकले?

ये मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में मंत्रिपरिषद की आखिरी बैठक थी.

post-main-image
बैठक खत्म होने के बाद नरेंद्र मोदी इस्तीफा सौंपने के लिए राष्ट्रपति भवन निकल गए. (फाइल फोटो: PTI)
author-image
हिमांशु मिश्रा

नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं. 5 जून को मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे. अपना और अपनी मंत्रिपरिषद का इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपा. लेकिन इससे पहले उन्होंने मंत्रिपरिषद के साथ एक बैठक की. ये मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की आखिरी मंत्रिपरिषद बैठक थी. आजतक के हिमांशु मिश्रा की रिपोर्ट के मुताबिक इस बैठक में पीएम मोदी ने अपने मंत्रियों से लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों पर बात की. उनसे कहा, ‘हार-जीत राजनीति का हिस्सा है.’

PM मोदी बोले- 'नंबर गेम चलता रहता है'

रिपोर्ट के मुताबिक बैठक में मोदी ने कहा,

"हार-जीत राजनीति का हिस्सा है और नंबर गेम चलता रहता है. हमने दस साल अच्छा काम किया, आगे भी करेंगे. हम हर जगह जनता की उम्मीदों पर खरा उतरे हैं और आगे भी उतरेंगे. आप सभी ने अच्छे से काम किया और बहुत मेहनत की."

बता दें कि 4 जून को हुई मतगणना में BJP के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को 292 सीटें मिली हैं. लेकिन BJP अकेले अपने दम पर बहुमत नहीं हासिल कर पाई है. उसे इस बार 240 सीटें मिली हैं और सरकार बनाने के लिए वो अपने सहयोगियों पर निर्भर है.

ये भी पढ़ें- Narendra Modi Resignation: नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद से दिया इस्तीफा, राष्ट्रपति को सौंपा पत्र

मोदी ने राष्ट्रपति को सौंपा इस्तीफा

5 जून को अपने दूसरे कार्यकाल की मंत्रिपरिषद के साथ आखिरी बैठक में नरेंद्र मोदी ने सभी का मनोबल बढ़ाया और सबको धन्यवाद दिया. बैठक खत्म होने के बाद वो राष्ट्रपति भवन के लिए निकल गए. वहां नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. उन्हें अपना और केंद्रीय मंत्रिपरिषद का त्यागपत्र सौंपा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. साथ ही, नरेंद्र मोदी और मंत्रिपरिषद से अनुरोध किया है कि वे नई सरकार के कार्यभार संभालने तक पद पर बने रहें.

मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को समाप्त हो रहा है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि नरेंद्र मोदी 8 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. उसी दिन केंद्रीय मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह होने की भी संभावना है.

वीडियो: Varanasi Election Results: PM मोदी जीते, वाराणसी से अजय राय ऐसी टक्कर देंगे, किसने सोचा होगा!