बिहार (Bihar) के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने RJD की राज्य परिषद की बैठक में बीजेपी पर करारा निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को करारी हार मिलेगी. लालू यादव ने कहा,
'मस्जिद पर चढ़ भगवा झंडा फहराते हैं ये, BJP को हम हराएंगे', बहुत दिनों के बाद बोले लालू
RJD की बैठक में अचानक से पहुंच गए लालू प्रसाद यादव. कहा- अमित शाह के मन में कुछ काला है.
'अभी किशनगंज में अमित शाह रहे हैं. शाह के मन में कुछ न कुछ काला है, उन्हें एक दूसरे को लड़ाना है. मस्जिद पर चढ़ के भगवा झंडा फहराते हैं ये लोग. 2024 में बीजेपी को हम लोग उखाड़ फेकेंगे.'
उन्होंने आगे कहा,
'देश भर में कई दलों ने दंगाई पार्टी से समझौता कर लिया है. लेकिन मैं नहीं झुका और न ही झुकने वाला हूं. मैं अगर झुक जाता तो शायद इतने दिनों तक मुझे जेल में नहीं रहना पड़ता.'
लालू यादव ने मीडिया पर भी सवाल उठाया और कहा कि अब ये बीजेपी का हो गया है और मोदी के माउथपीस की तरह काम कर रहा है.
इस दौरान उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी तारीफ की और कहा कि वो अच्छा काम कर रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि कुमार हर मसले पर उनकी राय लेते हैं. RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति के बारे में भी बात की और कहा कि इसे लेकर हर राजनीतिक दल से मुलाकात की जा रही है. उन्होंने कहा,
'बीजेपी को छोड़ हर पॉलिटिकल पार्टी के दरवाजे पर हम मिलने गए हैं. हम लोग दिल्ली जा रहे हैं, वहां सोनिया जी से भी मिलेंगे. नीतीश जी सजग हैं, हम लोग भी सजग हैं.'
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक लालू यादव अचानक से राज्य परिषद की बैठक में पहुंच गए थे. वहां पर किसी को सूचना नहीं थी कि वो वहां आ सकते हैं. इसी वजह से लालू यादव के लिए कोई कुर्सी भी रिजर्व नहीं रखी गई थी. हालांकि लंबे समय बाद लालू यादव अपनी पार्टी के सार्वजनिक कार्यक्रम में पहुंचे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अपने अंदाज में खुलकर भाषण दिया.
लालू यादव के साथ कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता शरद यादव और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. तेजस्वी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप लोगों कि ये जिम्मेदारी है कि समाज में तनाव पैदा न हो. उन्होंने ये भी कहा कि BJP के लोग महंगाई और विशेष राज्य के दर्जे जैसे मुद्दों पर बात नहीं करते हैं.
वीडियो: कांग्रेस अध्यक्ष और राजस्थान मुख्यमंत्री पर क्या बोले सचिन पायलट? गहलोत व थरूर में किसे चुनेंगे?