The Lallantop

भगोड़े विजय माल्या के बेटे की शादी में नज़र आया भगोड़ा ललित मोदी, बस नीरव न दिखा!

Vijay Mallya Son Sidhartha Mallya wedding: 22 जून को Britain के हर्टफ़ोर्डशायर में विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या और जैस्मीन की शादी हुई.

post-main-image
ललित मोदी साल 2010 से ही लंदन में हैं. (फ़ोटो - सोशल मीडिया)

भगोड़े ललित मोदी और विजय माल्या फिर चर्चा में हैं. लेकिन इस बार मनी लॉन्ड्रिंग और टैक्स चोरी की ख़बरों से इतर. दरअसल, विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या और जैस्मीन ने ब्रिटेन में शादी की. इसमें IPL के पूर्व कमिश्नर, भगोड़े ललित मोदी को भी देखा गया (Lalit Modi spotted at Vijay Mallya's son wedding). बड़े खुश नजर आ रहे थे, विजय माल्या ने उनका स्वागत किया. शादी ब्रिटेन के हर्टफ़ोर्डशायर के एक आलीशान फार्महाउस में हुई. इस जोड़े ने पहले ईसाई रीति-रिवाज से शादी की. फिर पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाज से भी शादी की. शादी 22 जून को हुई. 

कुछ दिनों पहले ही सिद्धार्थ माल्या ने सोशल मीडिया पर जल्द शादी करने की बात कही थी. अब उन्होंने अपनी गर्लफ़्रेंड को अपना हमसफ़र भी बना लिया है. ललित मोदी दोनों की शादी में पहुंचे थे. इससे पहले ललित मोदी तब चर्चा में आए थे, जब उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के साथ अपनी फ़ोटो डाली थीं. तब उन्होंने सुष्मिता सेन को अपनी बेटरहाफ बताया था. हालांकि उन्होंने साफ किया कि दोनों ने शादी नहीं की है. सिर्फ़ एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें - ललित मोदी के साथ सुष्मिता सेन की तस्वीरों से इंटरनेट पर तहलका!

बता दें, ललित मोदी साल 2010 से ही लंदन में हैं. IPL में वित्तीय गड़बड़ियां पाए जाने पर उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज हुआ था. इसके बाद ही वे अपने परिवार के साथ लंदन भाग गए थे. BCCI ने आरोप लगाया था कि IPL गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष के रूप में काम करने वाले ललित ने वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप (WSG) के अधिकारियों के साथ मिलीभगत करके 753 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की.

ललित पर टैक्स चोरी, मनी लॉन्ड्रिंग और दूसरे आरोप हैं. वहीं विजय माल्या पर 9 हज़ार करोड़ रुपये से ज़्यादा की बैंक धोखाधड़ी करने का आरोप है. वो मार्च 2016 से ब्रिटेन में रह रहे हैं. एक और भगोड़े करोबारी हैं, नाम है नीरव मोदी. वो भी ब्रिटेन में ही बताए जाते हैं. पंजाब नेशनल बैंक से लंबा-चौड़ा कर्जा लेकर बिना चुकाए भाग गए. इन तीनों भगौड़ों को भारत लाने की बात जब-तब होती रहती है, पर कब तक आएंगे, कुछ पता नहीं.

वीडियो: हरीश साल्वे की शादी में मौज करता दिखा भगौड़ा ललित मोदी, लोग राहुल गांधी को क्यों याद करने लगे?