चर्चित कवि कुमार विश्वास के साथ एक अप्रिय घटना हो गई. 8 नवंबर को कुमार विश्वास अलीगढ़ की तरफ रवाना हुए थे. रास्ते में उनके सुरक्षाकर्मियों की एक शख्स से हाथापाई हो गई (Kumar Vishwas convoy attacked). कुमार विश्वास ने X पर वाकया बताया है. उनके मुताबिक सुरक्षाकर्मियों की गाड़ी पर कार सवार व्यक्ति ने ‘हमला’ कर दिया. इसके बाद उसने सिक्योरिटी गार्ड्स और पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया. डॉक्टर बताए जा रहे इस शख्स का नाम पल्लव जोशी है. उन्होंने अपना बचाव करते हुए कहा है कि कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों ने उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज की है.
कुमार विश्वास के गार्ड्स ने जिस शख्स को मारा वो कौन है, क्या करता है?
शख्स ने अपना बचाव करते हुए कहा है कि कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों ने उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज की.

कुमार विश्वास ने X पर पोस्ट किया,
“आज अलीगढ़ जाते समय वसुंधरा स्थित घर से जब निकला तो हिंडन के तट पर, किसी कार चालक ने साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों की कार पर दोनों ओर से कार की टक्कर से हमला करने की कोशिश की. जब नीचे उतर कर सुरक्षाकर्मियों ने उस व्यक्ति को पूछताछ के लिए रोका तो उसने न केवल यूपी पुलिस के सिपाही, अपितु केंद्रीय बलों के सुरक्षाकर्मियों पर भी हमला किया.”
उन्होंने आगे बताया कि पुलिस को इसकी रिपोर्ट कर दी गई है. हमले का कारण पता नहीं चल पाया.
कुमार विश्वास द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद मामले में पल्लव वाजपेयी का पक्ष भी सामने आया. उन्होंने आरोप लगाया कि कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों ने उनके साथ अभद्रता की. पल्लव के मुताबिक,
“पुलिस की गाड़ी आई और उसने हाथ देकर ओवरटेक करने की कोशिश की तो मैंने उसे जाने दिया. फिर मैं पीछे आया तो उसके पीछे एक और गाड़ी थी. काले रंग की. वो बहस करने लगा कि आपको गाड़ी चलानी नहीं आती. वो मुझसे बहस करता रहा. फिर हाथापाई करने लगा और गाली गलौज की. उन्होंने बताया कि 112 पर कॉल किया लेकिन कोई नहीं आया.”
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पल्लव वाजपेयी पेशे से डॉक्टर हैं. घटना में उन्हें चोटें भी आई हैं. उनका आरोप है कि जिन सुरक्षाकर्मियों ने उनको बुरी तरह पीटा वो सिविल ड्रेस पहने हुए थे. फिलहाल इस मामले में स्थानीय पुलिस का कोई बयान सामने नहीं आया है.
(ये भी पढ़ें: "सनातनी हिंदू हूं, गीता और संविधान में से किसी एक चुनना हो तो...", कुमार विश्वास ने क्या जवाब दिया?)
वीडियो: "सच सुनना महंगा है" कुमार विश्वास ने सावरकर और गांधी पर जो कहा, वो कइयों को चुभेगा!