The Lallantop
Logo

किसानों के 'चलो दिल्ली' मार्च की घोषणा के बाद जारी Traffic Advisory में क्या?

किसानों ने दिल्ली कूच करने का फैसला किया है. मार्च को ध्यान में रखते हुए दिल्ली बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहां धारा 144 लगाया गया है.

पंजाब-हरियाणा के किसानों का आंदोलन (Delhi Chalo) 13 फरवरी को दिल्ली पहुंच सकता है. सरकार और किसानों के बीच चंडीगढ़ में हुई बातचीत बेनतीजा रही. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबित, न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर बात नहीं बन पाई. लगभग 5 घंटे की बातचीत के बाद किसानों ने दिल्ली कूच करने का फैसला किया. दिल्ली पुलिस टिकरी बॉर्डर पर ड्रोन के जरिए निगरानी रख रही है. साथ ही सिंघु बॉर्डर पर तीन लेयर की सिक्योरिटी का प्लान बनाया गया है. बैरकेडिंग भी की गई है. ट्रैफिक को लेकर एडवाइजरी भी जारी की गई है. इस एडवाइजरी में क्या-क्या बताया गया है, जानने के लिए देखिए वीडियो.