The Lallantop

किरण बेदी ने हेलिकॉप्टर गिराती शार्क का वीडियो शेयर किया, लोगों ने UPSC को लपेट दिया!

किरण बेदी पहले भी फेक वीडियो शेयर कर चुकीं हैं.

post-main-image
Kiran Bedi

पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी (Kiran Bedi) को उनके एक वीडियो ट्वीट के लिए काफी ट्रोल किया जा रहा है. वीडियो में दावा किया गया कि इस पर National Geographic Channel ने एक मिलियन डॉलर यानी 7 करोड़ 72 लाख रुपये से भी ज्यादा खर्च किए हैं. वीडियो को शेयर करते हुए किरण बेदी ने कैप्शन में कुछ लिखा तो नहीं, लेकिन अलग-अलग फेस एक्सप्रेशन वाले इमोजी जरूर डाल दिए. अब ये तो पता नहीं कि उन्होंने वीडियो को गंभीरता से शेयर किया है या मजाक में, लेकिन लोगों तक उनका ट्वीट पहुंचा तो उन्होंने पूर्व आईपीएस अधिकारी की जमकर खिंचाई कर दी.

ट्वीट के नीचे कमेंट बॉक्स में लोगों ने वीडियो का पोस्टमार्टम कर डाला और फेक वीडियो शेयर करने को लेकर किरण बेदी का खूब मजाक बनाया. पहले आप किरण बेदी का ट्वीट देखिए-

15 सेकंड के इस वीडियो में दिख रहा है कि एक काफी बड़ी शार्क मछली समुद्र की सतह से बाहर आती है और एक हेलिकॉप्टर को पानी में खींच ले जाती है. लेकिन वीडियो असल में किसी रियल इवेंट का नहीं है. फेक न्यूज का भंडाफोड़ करने वाली वेबसाइट ऑल्ट न्यूज के अनुसार ये वीडियो असल में एक हॉलीवुड फ़िल्म का सीन है. फिल्म का नाम है ‘5 Headed Shark Attack’. 2017 में रिलीज हुई थी.
 

लोगों ने किरण बेदी की मौज ले ली

अब तक तो आप समझ ही गए होंगे कि लोगों ने किरण बेदी के ट्वीट पर क्यों इतने मजे लिए. ट्वीट देख उनके अंदर का क्रिएटिव जीव जागा और कमेंट बॉक्स कटाक्षों से भर गया. किसी ने मीम का सहारा लिया तो किसी ने UPSC की तैयारी करने वालों को किरण बेदी से सीखने की सलाह दे डाली. एक पैरोडी अकाउंट 'पनस्टर' ने ट्वीट किया,
 

'धन्यवाद मैडम! आप IAS/IPS की तैयारी करने वालों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं. उन्हें ये सोचने का आत्मविश्वास मिलता है कि अगर आपके आईक्यू वाला कोई व्यक्ति बन सकता है, तो वे क्यों नहीं.'

 
 

एक और ट्विटर यूजर कत्यूशा ने भी UPSC वाला ही तंज कसा. उन्होंने लिखा,

'आपके समय में UPSC का स्टैंडर्ड इतना खराब था? आपने प्रीलिम्स को कैसे पार किया?'

चर्चित लेखक, गीतकार और स्टैन्डअप आर्टिस्ट वरुण ग्रोवर ने भी वीडियो को लेकर तंज कसा. उन्होंने लिखा,

'नेशनल ज्योग्राफिक ने इसके लिए 1 मिलियन डॉलर का भुगतान किया क्योंकि भारत की टॉप सिनेमेटोग्राफर मधु किश्वर ने इस फुटेज को कई कैमरों से एक ही बार में शूट किया.'

वहीं सुनंदा नाम की यूजर ने मीम का इस्तेमाल करके तंज किया.
 

 

पहले भी फेक वीडियो शेयर किए हैं

ये पहली बार नहीं है जब किरण बेदी ने कोई फेक वीडियो शेयर किया हो. वो पहले भी ऐसा कर चुकी हैं. मिसाल के लिए, 4 जनवरी 2020 को उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें दावा किया गया था कि सूर्य से ओम की आवाज आती है. बिना किसी डिस्क्लेमर के बेदी ने ये वीडियो शेयर किया जिसमें लिखा था,

'नासा ने सूर्य की साउंड को रिकॉर्ड किया- सूर्य ओम मंत्र का जाप करता है'.

हालांंकि इससे दो साल पहले जुलाई 2018 में नासा ने एक वीडियो शेयर कर बताया था कि सूर्य शांत नहीं है. लेकिन जो आवाज रिकॉर्ड की गई थी वो कहीं से 'ओम' से मिलती हुई नहीं थी. जाहिर इसे गलत जानकारी के साथ पोस्ट करने के चलते किरण बेदी काफी ट्रोल हुई थीं.

 

ये खबर लिखे जाने तक अपने वीडियो ट्वीट और इस पर हुई ट्रोलिंग को लेकर किरण बेदी की कोई सफाई या प्रतिक्रिया नहीं आई थी.

सोशल मीडिया पर आए दिन फेक वीडियो की भरमार रहती है. ऐसे में आप जागरूक रहें और फेक न्यूज के खिलाफ 'दी लल्लनटॉप' का पड़ताल सेक्शन देखते-पढ़ते रहें.

 

केदारनाथ मंदिर में पहुंचे क्षमता से ज्‍यादा लोग, वायरल वीडियो में दिखा लोगों का रेला