गुजरात (Gujarat) के खेड़ा जिले में गरबा कार्यक्रम के दौरान 3 अक्टूबर की रात पत्थरबाजी हुई. खेड़ा पुलिस ने इस मामले में 9 लोगों को हिरासत में लिया. फिर सभी आरोपियों को गांव लाया गया और लोगों से माफी मंगवाई गई. इतना ही नहीं, पुलिस ने गांव वालों के सामने एक-एक कर सबको पीटा. आरोपियों की पिटाई के कई वीडियो सामने आए हैं. इनमें पुलिस वाले आरोपियों को लाठी से पीटते दिख रहे हैं. पुलिस की पिटाई पर गांव के लोग जश्न मनाते और 'गुजरात पुलिस जिंदाबाद' के नारे लगाते दिख रहे हैं.
गरबा रोकने को मदरसे से चलाए पत्थर, पुलिस ने पकड़ा, फिर गांव में सबके सामने लाठी से पीटा
गुजरात के खेड़ा जिले का मामला. आरोपियों की पिटाई के वीडियो वायरल.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना खेड़ा जिले के उढ़ेला गांव की है. बीते 3 अक्टूबर की रात गांव के सरपंच ने गरबा का आयोजन किया था. मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों पर आरोप लगा कि उन्होंने गरबा रोकने की कोशिश की थी. लोगों के नहीं मानने पर उन्होंने पत्थरबाजी शुरू कर दी. पत्थर फेंके जाने के कारण 6 लोग घायल हुए, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया.
आजतक से जुड़ीं गोपी मनियार की रिपोर्ट के मुताबिक, सरपंच ने गांव के बीचोंबीच गरबा का आयोजन किया था. वहां तुलजा भवानी का मंदिर है. मंदिर के ठीक बगल में एक मदरसा है. कुछ लोगों ने वहां गरबा खेलने से मना किया. इसके बावजूद गरबा जारी रहा. दोनों तरफ से काफी देर तक बहस होती रही. फिर मदरसे के ऊपर से कुछ लोगों ने पत्थर फेंकने शुरू कर दिए.
गांव के सरपंच इंद्रवदन पटेल ने दावा किया कि आरोपियों ने पहले से ही पत्थरबाजी की तैयारी कर ली थी. उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ होने से रोकने के लिए उन्होंने पुलिस से सुरक्षा भी मांगी थी. उनका कहना है कि पुलिस भी कार्यक्रम शुरू होने से पहले यहां पहुंच गई थी. लेकिन उस तरफ के लोगों की संख्या 200 से 300 थी.
पटेल ने आजतक से कहा,
“मन्नत पूरी होने पर ही गरबा का आयोजन करवाया था. दिसंबर 2021 में सरपंच पद के लिए चुनाव हुए थे. उसमें दूसरे समुदाय के लोगों ने भी अपने उम्मीदवार उतारे थे. लेकिन वह हार गया था. उसके बाद से ही तनातनी हो गई. उन्होंने उसी का बदला लेने के लिए ऐसी हरकत की है.”
विवाद बढ़ने के बाद सुरक्षा के लिए गांव में पुलिस को तैनात किया गया है. खेड़ा के DSP ने मीडिया को बताया था कि आरिफ और जहीर नाम के दो लोगों ने विवाद पैदा करने की कोशिश की. बाद में उनके कहने पर ही लोगों ने पत्थरबाजी की. DSP के मुताबिक, सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है. उन सब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
वीडियो: गरबा करने आए विदेशी राजदूत, मुस्लिम की एंट्री बैन करने वाले हिंदू संगठन क्या करेंगे?