The Lallantop

अयोध्या पर इस दिन अटैक की धमकी, खालिस्तानी आतंकी पन्नू का आया वीडियो

Gurpatwant Singh Pannun ने एयर इंडिया की फ्लाइट उड़ाने की धमकी दी थी. अब मंदिरों को निशाना बनाने की धमकी दी है. क्या कहा है?

post-main-image
रिपोर्ट के मुताबिक पन्नू की धमकी वाला वीडियो कथित तौर पर कनाडा के ब्रैम्पटन में रिकॉर्ड किया गया. (फाइल फोटो: आजतक और PTI)

खालिस्तानी आतंकी और सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के मुखिया गुरपतवंत सिंह पन्नू का एक नया धमकी भरा वीडियो सामने आने की खबर है. इंडिया टुडे की शिवानी शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक इस वीडियो में पन्नू ने अयोध्या के राम मंदिर को निशाना बनाने की धमकी दी है. प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में पन्नू ने 16 और 17 नवंबर को हमले की चेतावनी दी है. रिपोर्ट के मुताबिक ये वीडियो कथित तौर पर कनाडा के ब्रैम्पटन में रिकॉर्ड किया गया.

धमकी वाले वीडियो में PM मोदी की तस्वीर

अपने बयान में पन्नू ने कहा,

"हम हिंसक हिंदुत्व विचारधारा के जन्मस्थान अयोध्या की नींव हिला देंगे."

वीडियो में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस साल जनवरी में राम मंदिर उद्घाटन के दौरान प्रार्थना करते हुए तस्वीरें दिखाई गई हैं. साथ ही, इसमें देश के कई हिंदू मंदिरों की तस्वीरें भी शामिल की गई हैं.

फ्लाइट उड़ाने की धमकी दी थी

पिछले महीने, पन्नू ने एयर इंडिया की फ्लाइट में बम विस्फोट की धमकी दी थी. पन्नू ने हवाई यात्रा करने वालों से कहा था कि 1 से 19 नवंबर तक वे एयर इंडिया की फ्लाइट में ना बैठें. पन्नू ने दावा किया था कि इस दौरान एयर इंडिया की उड़ान पर हमला हो सकता है. ये चेतावनी खासतौर पर अंतर्राष्ट्रीय यात्रा करने वाले लोगों के लिए जारी की गई थी. 

ये भी पढ़ें- "1 से 19 नवंबर तक एयर इंडिया में...", पन्नू का दावा दुनियाभर के यात्रियों में हड़कंप मचा देगा

पन्नू का सिख फॉर जस्टिस (SFJ) संगठन भारत विरोधी कई गतिविधियों में शामिल रहा है. इस संगठन का उद्देश्य एक अलग सिख राज्य के विचार को बढ़ावा देना है. पन्नू को जुलाई 2020 में गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत आतंकवादी घोषित किया गया था. भारत सरकार की ओर से पन्नू की गिरफ्तारी के लिए कई वारंट भी जारी किए जा चुके हैं. हालांकि, गुरपतवंत सिंह पन्नू संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा से अपना काम जारी रखता है. पन्नू के पास कनाडा और अमेरिका दोनों देशों की नागरिकता है.

वीडियो: खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एयर इंडिया के यात्रियों को दी धमकी