केरल ट्रेन अग्निकांड की जांच के सिलसिले में हिरासत में लिए गए संदिग्ध शाहरुख सैफी को छोड़ दिया गया है. उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते (UP ATS) ने ट्रेन में आग लगाने के आरोपी के स्केच के आधार पर शाहरूख को बुलंदशहर के स्याना से पकड़ा था. उससे पूछताछ भी की गई. अब उसे छोड़े जाने की जानकारी आई है. इस बीच शाहरुख के पिता यामीन सैफी का बयान सामने आया है. उधर, मामले के संदिग्ध टेरर ऐंगल की जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की एक टीम केरल के कन्नूर जिले में पहुंच गई है.
ट्रेन में आग लगा दी, जान बचाने के लिए लोग कूदे, अब पुलिस ने किसे पकड़ छोड़ा?
स्केच के आधार पर शाहरुख सैफी को हिरासत में लिया, फिर क्या हुआ?

ये घटना केरल के कोझिकोड में रविवार, 2 अप्रैल को 'अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस' में हुई. रिपोर्टों के मुताबिक आरोपी का ट्रेन में सीट को लेकर बाकी यात्रियों से विवाद हो गया था. आरोप है कि उसने यात्रियों पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक कर आग लगा दी. इस हमले में 9 यात्री झुलस कर घायल हो गए. बताया गया कि ट्रेन के दो कम्पार्टमेंट D1 और D2 आग की चपेट में आ गए थे. बचने के लिए कुछ यात्री डिब्बों से बाहर कूद पड़े. ये कोशिश तीन यात्रियों के लिए जानलेवा साबित हुई. मारे गए इन यात्रियों में एक पुरुष, एक महिला और एक बच्चा शामिल है. घटना की जांच के दौरान पुलिस को रेलवे ट्रैक से इन लोगों के शव मिले.
पिता का बयान आयाघटना के बाद पुलिस ने आरोपी का स्केच जारी किया था. जांच के दौरान उसका यूपी लिंक सामने आया. इसी कड़ी में शाहरुख सैफी पर शक गया. आजतक से जुड़े मुकुल शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, ATS की टीम उसे गाजियाबाद ले गई और पूछताछ के बाद छोड़ दिया.
इस बीच बुलंदशहर के स्याना में रहने वाले शाहरुख के पिता यामीन सैफी का बयान सामने आया है. उनका और परिवार के बाकी लोगों का कहना है कि शाहरुख पिछले दो महीने से स्याना में ही है. आजतक के मुताबिक यामीन ने बताया,
"शाहरुख 2 महीने से घर पर ही था. वो कभी भी जनपद के बाहर नहीं गया. कभी-कभी वो कारपेंटर का काम करने गाजियाबाद में जाता था."
यामीन ने आगे बताया,
“रात ATS ने किसी वारदात में पूछताछ करते हुए उसको काम करने के दौरान अपनी हिरासत में लिया था. रात में ही ATS के 6 पुलिसकर्मी घर पर भी पूछताछ के लिए आए थे.”
यामीन सैफी से पता चला कि उनका बेटा 9वीं पास है और कारपेंटर का काम करता है. उसकी छह बहनें और चार भाई भी हैं.
केरल पहुंची NIAइस घटना में आतंकवाद का ऐंगल होने से इनकार नहीं किया गया है. ऐसे में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) हरकत में आ गई है. खबर है कि NIA की एक टीम मामले की जांच के लिए केरल के कन्नूर पहुंच गई है. आजतक से जुड़ीं शिबी की रिपोर्ट के मुताबिक टीम के दो सदस्यों ने अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस के कोच नंबर D1 और D2 का निरीक्षण किया है. घटना के बाद से ये दोनों कम्पार्टमेंट्स सील हैं.
वीडियो: ट्रेन में महिला पर पेशाब करने वाले की नौकरी गई, और क्या-क्या हुआ?