केरल में एक मंदिर में दो हाथियों के अनियंत्रित हो जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और 36 लोग घायल हो गए. इनमें से 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को सरकारी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.
केरल के मंदिर में उत्सव के दौरान भड़के हाथी, 3 लोगों की मौत, 36 घायल
हमले में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. गंभीर रूप से घायलों में एक 10 साल की लड़की भी शामिल है.

घटना कोयिलैंडी इलाके में स्थित मनाकुलंगरा भगवती मंदिर में शाम साढ़े 5 बजे हुई. ‘द हिंदू’ ने पुलिस सूत्रों के हवाले से लिखा है कि मंदिर में ‘सीवेली’ यानी हाथियों का जुलूस निकाला जा रहा था. इस दौरान पटाखों की तेज आवाज सुनकर हाथी उत्तेजित हो गए. उनमें से एक हाथी ने दूसरे हाथी में अपना दांत चुभा दिया. दोनों में भिडंत हो गई.
हाथियों ने मंदिर समिति के कार्यालय को तहस-नहस कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक, पीतांबरन और गोकुल नाम के दो हाथियों को काबू करने में लगभग दो घंटे लग गए. हालांकि, हाथियों के बेकाबू होने के बावजूद महावत को गंभीर चोट नहीं आई.
यह भी पढ़ें: मणिपुर: CRPF जवान ने 2 साथियों की हत्या की, फिर खुद को मारी गोली, घटना में 8 जवान घायल
इस दौरान कथित तौर पर मौके से निकलने का प्रयास कर रहे तीन लोग जमीन पर गिर गए. इस दौरान उनकी मौत हो गई. मृतकों में 70 साल के अम्मुकुट्टी, 70 साल के राजन और 65 साल की लीला शामिल हैं. घायल श्रद्धालुओं को कोझिकोड के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. इनमें से सात लोगों की हालत बेहद गंभीर है. गंभीर रूप से घायलों में एक 10 साल की लड़की भी शामिल है. इलाके के स्थानीय निकाय के सदस्यों ने कहा कि सभी घायलों को स्थानीय एम्बुलेंस सर्विसेज की मदद से मौके पर चिकित्सा व्यवस्था मुहैया कराई गई.
इसी तरह की घटना मंदिर परिसर में साल 2016 में भी हुई थी. उस दौरान विष्णु नाम का एक हाथी बेकाबू हो गया था. इस घटना में दो लोगों को चोटें आई थीं.
वीडियो: गुजारा भत्ता पर दो मतों में बंटे थे जज, सुप्रीम कोर्ट ने ये फैसला सुना दिया