एक साइबर ठग ख़ुद को पुलिस अधिकारी बताकर एक व्यक्ति से पैसे ऐंठने की कोशिश कर रहा था. लेकिन, उसे क्या पता था कि वो जिसे शिकार बना रहा है वो असली पुलिसवाला निकलेगा. घटना केरल के त्रिशूर शहर से सामने आई है. जहां साइबर चोर ने वीडियो कॉल पर एक व्यक्ति को धोखा देने की कोशिश की. साफ़ कहें तो डरा धमकाकर डिजिटल अरेस्ट करने की. लेकिन, जब सामने वाले ने कैमरा सीधा कर अपनी सूरत दिखाई. तब, ठग ही ठगा रह गया.
डिजिटल अरेस्ट के लिए फर्जी पुलिस बनकर की वीडियो कॉल, नंबर असली पुलिसवाले का निकला, फिर...
पुलिस अधिकारी के साथ कर रहा था ठगी. जब सामने वाले ने कैमरा ऑन किया, तो मंज़र देख नकली पुलिसवाला सन्न रह गया. इस घटना का वीडियो भी आया है.
हुआ कुछ यूं कि त्रिशूर में साइबर सेल में काम करने वाले पुलिस अधिकारी को एक वीडियो कॉल आया. सामने वाला व्यक्ति पुलिस की वर्दी में विराजमान था. उसने अपनी पहचान मुंबई पुलिस के अफ़सर की बताई. और फिर वो लगा असली पुलिसवाले को डराने. शुरुआत में असली पुलिस ने अपना कैमरा बंद रखा. जब फ़र्ज़ी पुलिसवाले ने कैमरा ऑफ की वजह पूछी. तो सामने से जवाब आया “मेरा फ़ोन कैमरा सही से काम नहीं कर रहा है”.
फिर नकली पुलिसवाले ने आदेश दिया. कहा कि अपनी सूरत दिखाओ. फिर असली पुलिस वाले ने अपना फ़ोन कैमरा सीधा किया. और सामने का मंज़र देख चोर यानी नकली पुलिसवाला सन्न रह गया. सामने असली पुलिस अधिकारी अपनी यूनिफार्म में थे. इसके बाद असली पुलिसवाले ने पूछा “आप क्या करते हो ?” ठग ने पहले नमस्कार कर के स्थिति सहज करने की कोशिश की. लेकिन, तब तक काफ़ी देर हो चुकी थी. असली पुलिसवाले ने हंसते हुए कहा. “ये छोड़ दो भाई. ये काम छोड़ दो”. फिर आगे कहा, “आपका लोकेशन हमें मिल गया है. आपका एड्रेस हमें मिल गया है. ये साइबर सेल है.”
यह भी पढ़ें- एक हजार से ज्यादा अकाउंट, 10 करोड़ का घपला, बुजुर्ग से ठगी के इस मामले के बारे में सुन भरोसा उठ जाएगा!
त्रिशूर सिटी पुलिस ने इस पूरी बातचीत का रिकार्डेड वीडियो इंस्टाग्राम पर डाला है. इस वीडियो को करीब 3 लाख लोग देख चुके हैं. और लगभग 11,000 लोगों ने लाइक किया है. पब्लिक भी इस पर ख़ूब प्रतिक्रिया दे रही है. लोग त्रिशूर पुलिस की तारीफ़ कर रहे हैं.
हाल के दिनों में साइबर ठगी के मामलों में काफ़ी वृद्धि हुई है. अभी बीते दिनों ही राजधानी दिल्ली में डिजिटल अरेस्ट (Delhi Digital Arrest) का एक बड़ा मामला सामने आया था. जहां एक रिटायर्ड इंजीनियर साइबर ठगों (Cyber Crime) के चंगुल में फंस गए. साइबर अपराधियों ने उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर उनके खाते से 10 करोड़ 30 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए.
वीडियो: सोशल लिस्ट : 'सप्ताह में 70 घंटे काम’ और ‘वर्क लाइफ बैलेंस’ पर नारायण मूर्ति हुए ट्रोल