The Lallantop

केदारनाथ मंदिर में पूजा के बीच शिवलिंग पर नोट उड़ाने लगी, कांग्रेस नेता बोले, 'जैसे मुजरे में...'

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने इस संबंध में नाराज़गी जताते हुए अधिकारियों से जांच कराने की बात कही है.

post-main-image
केदारनाथ के तीर्थ पुरोहित कह रहे हैं की यह महिला किन्नर है. (फ़ोटो- इंडिया टुडे और वायरल वीडियो से स्क्रीनशॉट)

केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में नोट उड़ाती महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. अब श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने इस संबंध में नाराज़गी जताते हुए अधिकारियों से जांच कराने की बात कही है. मामले में केदारनाथ मंदिर समिति की तरफ से जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस को तहरीर भी दी गई है.

आजतक से जुड़े प्रवीण सेमवाल की रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो 18 जून का है. इसमें महिला मंदिर के अंदर बाबा केदारनाथ के स्वयंभू शिवलिंग पर नोट उड़ा रही है. नोट कितने के हैं वो वीडियो में ठीक से दिख नहीं पा रहा है. महिला की बगल में ही मंदिर के तीर्थ पुरोहित पूजा पाठ भी कर रहे हैं.

हालांकि अब केदारनाथ के तीर्थ पुरोहित कह रहे हैं की यह महिला ‘किन्नर’ है और मंदिर समिति के कर्मचारियों के साथ दर्शन करने आई थी. वीडियो वायरल होने के बाद श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने प्रेस नोट जारी करते हुए लिखा, 

‘श्री केदारनाथ धाम के गर्भ गृह में एक महिला द्वारा रुपये बरसाए जाने के संबंधी वीडियो का संज्ञान लेते हुए श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष श्री अजेंद्र अजय ने कड़ी नाराजगी जताई है. उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया है और प्रकरण में तत्काल सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने इस संबंध में रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से भी बात करके दोषियों के विरूद्ध अविलंब कार्रवाई करने को कहा है.’

पुलिस ने क्या बताया?

प्रेस नोट जारी करने के बाद कार्याधिकारी केदारनाथ मंदिर समिति की तरफ से जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस को वायरल वीडियो के संबंध में तहरीर दी गई. रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक डॉ विशाखा अशोक भदाणे ने आजतक से बातचीत के दौरान बताया, 

‘केदारनाथ धाम के गर्भ ग्रह में एक महिला द्वारा नोट बरसाए जाने का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए केदारनाथ-बद्रीनाथ समिति ने पुलिस को तहरीर दी है. जिस आधार पर पुलिस द्वारा मामला पंजीकृत कराया गया है. इसमें जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी.’

कांग्रेस ने क्या कहा?

इस वीडियो पर सियासी प्रतिक्रिया भी आई है. केदारनाथ के पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता मनोज रावत का कहना है,

"यह बहुत दर्दनाक है. वीडियो में जिस तरह महिला केदारनाथ मंदिर के अंदर नोट उड़ा रही है, उसे देखकर ऐसा लग रहा है जैसे लोग शादियों या मुजरे में नोट उड़ाते हैं, वैसे ही ये हो रहा है. इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं हो सकता है. ऐसा लगता है कि समिति का नियंत्रण पूरी तरीके से हट चुका है."

वहीं केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज के महामंत्री अंकित सेमवाल ने वीडियो पर कहा कि यह सरासर गलत है. इस प्रकार के काम नहीं होने चाहिए. उन्होंने यह भी बताया की वो महिला भक्त किन्नर है, तीर्थ पुरोहित अपना नित्य पूजा पाठ कर रहे हैं.

वीडियो: केदारनाथ में श्रद्धालुओं को लाठी-डंडों से पीटने वाले क्या सच में मुस्लिम निकले?