बॉलीवुड में करन जौहर डायरेक्शन के अलावा पार्टी करने के लिए फेमस हैं. मतलब सही मायनों में वो इंडस्ट्री के पार्टी एनिमल हैं. इस हफ्ते वो अपने घर पर एक ग्रैंड पार्टी करने वाले हैं. जो किसी एक्टर की लॉन्चिंग या फिल्म के 100 करोड़ कमा लेने की खुशी में नहीं है. करन ये धमाकेदार पार्टी सिंगर-परफॉर्मर केटी पेरी के मुंबई आने पर देने वाले हैं. केटी इस हफ्ते एक लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म करने मुंबई आ रही हैं. केटी ने कहा कि वो दोबारा भारत आने को लेकर और मुंबई में अपनी पहली परफॉर्मेंस को लेकर बहुत उत्साहित हैं.
कौन हैं केटी पेरी जो अपने पर्स में दूसरे सिंगर्स के बालों का गुच्छा लेकर चलती हैं
करन जौहर पलकें बिछाकर उनका इंतजार कर रहे हैं.


साउथर्न कैलिफॉर्निया की कोशेला वैली में म्यूजिक एंड आर्ट फेस्टिवल 2019 में परफॉर्म करते हुए केटी.
लेकिन केटी पेरी हैं कौन? जानते हैं उनके बारे में कुछ मजेदार बातें.
1. केटी पेरी का असली नाम कैथरिन एलिजाबेथ हडसन (Katheryn Elizabeth Hudson) है. लेकिन इंडस्ट्री में आने के बाद उन्होंने अपना नाम शॉर्ट कर लिया. दो अक्षरों का, केटी पेरी. पेरी उनकी मम्मी का सरनेम है.
2. उन्होंने 9 साल की थीं तब उन्होंने सिंगिग शुरू कर दी थी. बचपन से पता था, सिंगर बनना है. लेकिन पैरेंट्स उनके सपने नहीं समझ पा रहे थे. इसलिए 17 की उम्र में उन्होंने अपना सामान समेटा और हमेशा के लिए घर छोड़ दिया.
3. केटी सिंगर, सॉन्ग राइटर, म्यूजिशियन और स्टेज परफॉर्मर हैं. मतलब मल्टी टैलेंटेड.
4. केटी पहले भी भारत आ चुकी हैं. 23 अक्टूबर, 2010 को उन्होंने राजस्थान में ब्रिटिश कॉमेडियन रशेल ब्रांड से शादी की थी. कहा जाता है कि दोनों छुट्टी मनाने भारत आए थे. फिर लगे हाथ शादी भी कर ली. वो भी बिल्कुल इंडियन ट्रेडिशनल स्टाइल में. लेकिन शादी के 14 महीने के अंदर ही दोनों ने तलाक ले लिया.

राजस्थान में कैटी पेरी और रशेल ब्रांड.
5. जुलाई, 2019 के बाद से केटी ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली सेलेब्रिटी हैं. उनके 10.8 करोड़ फॉलोवर्स हैं. जबकि वो खुद सिर्फ 219 अकाउंट्स को फॉलो करती हैं. केटी से पहले बराक ओबामा को सबसे ज्यादा फॉलो किया जाता था. उन्हें ट्विटर पर 10.7 करोड़ लोग फॉलो करते हैं.
6. केटी का कॉन्सर्ट देखने आए फैन्स उनपर लिप बाम फेंकने लगते हैं. खासतौर पर चैरी फ्लेवर की, क्यों? इसके पीछे एक रियल स्टोरी है. उनका एक सॉन्ग है- 'आई किस्ड अ गर्ल'. एक शो में केटी यही गाना परफॉर्म कर रही थीं. गाने में लाइन आई- 'टेस्ट ऑफ हर चैरी लिपस्टिक' और उन्होंने स्टेज पर एक लड़की को किस कर लिया था. बस यही वो घटना थी, जिसके बाद लोग उनपर चैरी लिप बाम उछालने लगते हैं.

'आई किस्ड अ गर्ल' गाना परफॉर्म करते हुए कैटी.
7. केटी थोड़ी अजीब भी हैं. इसका खुलासा उन्होंने 'मेरे बैग में क्या है?' (What’s in My Bag?) नाम के शो पर किया था. उन्होंने बताया- मैं जब पहली बार ग्रैमी अवॉर्ड के लिए गई थी, तो माइली साइरस और टेलर स्विफ्ट के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर किया था. मैंने उन दोनों से कहा कि अपने थोड़े से बाल काटकर मुझे दे दो. ये थोड़ा घिनापन है, लेकिन मैंने उन दोनों के बालों को अपने पर्स में संभालकर रखा है. अभी तक.
8. केटी एक एक्टिविस्ट भी हैं. वह होमोसेक्सुअल लोगों के लिए काम करती हैं. उन्होंने 2017 में प्रोप-8 के विरोध में वोट दिया था. प्रोप-8 कैलिफोर्निया राज्य का वो संशोधन बिल था, जिसमें केवल एक महिला और पुरुष ही शादी कर सकते हैं.
9. केटी बिजनेस वुमेन भी हैं. उनकी अपनी परफ्यूम चेन है, जिसका नाम पर्र (Purr) है.
Video : अयोध्या में राम मंदिर के फैसले पर तापसी पन्नू, फरहान अख्तर, अनुपम खेर जैसे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ क्या बोले?