फिल्म राजा हिन्दुस्तानी का एक सीन, आमिर खान, करिश्मा कपूर और वीरू कृष्णन.
फिल्म 'राजा हिन्दुस्तानी' में करिश्मा कपूर के साथ दो दोस्त थे. इनमें से एक के हावभाव और तौर-तरीके ने सबको खूब हंसाया. मूलतः वह कॉमेडी कलाकार नहीं थे. बल्कि कत्थक विधा के मास्टर थे. इतने बड़े उस्ताद कि दो दिन पहले जब इनकी मौत हुई तो प्रियंका चोपड़ा ने भी ट्वीट करके उन्हें अपना गुरु कहा. इनका नाम था 'वीरू कृष्णन'. 7 सितंबर के दिन इन्होने दुनिया से हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. वीरू कृष्णन का असली नाम सैय्यद हुसैन शाह खादरी था. बचपन से ही उन्हें नृत्य विधाएं सिखाई जाने लगी थीं. पूरे देश में वह एक कत्थक कलाकार के रूप में मशहूर हुए. लेकिन वह एक कलाकार के अलावा गंगा-जमुनी तहजीब के ब्रांड अम्बेसडर भी थे. मुस्लिम परिवार में जन्म लेने के बावजूद उन्होंने जीवन भर हिन्दू देवी-देवताओं के ही किरदार निभाए. कभी राधा बने, कभी मन्दोदरी, कभी सूपर्णखा भी बने. उन्होंने रामायण, महाभारत सब में काम किया. उनकी कलाकारी के लिए राष्ट्रपति के. आर. नारायण ने उन्हें सम्मानित भी किया था. वीरू कृष्णन ने केवल 'राजा हिन्दुस्तानी' फिल्म में ही काम नहीं किया था. बल्कि 'इश्क', 'हम हैं राही प्यार के' और 'अकेले हम अकेले तुम' जैसी फिल्मों में भी काम किया है. यहां तक कि इन्होंने 'जीने मरने की आरज़ू' नाम की फिल्म में नागिन का रोल भी किया. लेकिन इनका सबसे चर्चित रोल फिल्म 'राजा हिन्दुस्तानी' में गुलाब सिंह का रहा. जो करिश्मा कपूर की एक सहायक भी है. दोस्त भी है. इस फिल्म का एक सीन यहां नीचे भी देख सकते हैं-
वीरू कृष्णन की मौत के बाद बॉलीवुड के कई कलाकारों ने दुःख जताया है. वीरू कृष्णन को याद करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने लिखा है-
'आपने मुझे डांस सिखाया जब मुझे बिल्कुल भी डांस नहीं आता था. डांस के प्रति आपका पैशन और समर्पण इतना अधिक प्रभावित करने वाला था कि हमने कत्थक के अलावा भी आपसे बहुत कुछ सीखा है. आप हमेशा याद किए जाएंगे गुरुजी.'
अभिनेत्री लारा दत्ता लिखती हैं -
'यह वास्तव में बहुत दुखद खबर है. मेरी प्रार्थना और संवेदनाएं गुरूजी के परिवार के साथ हैं. वे वास्तव में एक संस्थान थे और कत्थक के लिए उनके पैशन और अपने छात्रों के साथ उनके धैर्य ने उन्हें एक अनुकरणीय शिक्षक बना दिया.'
अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा ने लिखा-
'ये एक बहुत बुरा दिन है. मेरे गुरूजी पंडित वीरू कृष्णन हमें छोड़ कर चले गए हैं. उन्होंने कत्थक के अलावा भी मुझे बहुत कुछ सिखाया है. सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट उनका उस समय मुस्कुराना था जब कोई अपना बेस्ट करता था. गुरूजी मैं आपको बहुत मिस करूंगी. उम्मीद है आप स्वर्ग में भी डांस करेंगे और स्वर्ग भी आपके साथ डांस करेगा.
ये स्टोरी हमारे यहां इंटर्नशिप कर रहे श्याम ने की है.