उत्तर प्रदेश के कासगंज (Kasanj) से हाल ही में कथित लव जिहाद और दुष्कर्म का मामला सामने आया था. बात कोर्ट तक भी पहुंची थी. लेकिन, वहां केस ने अलग ही मोड़ ले लिया. रेप का आरोप लगाने वाली लड़की कोर्ट में अपने बयान से मुकर गई. लड़की ने अब ये बताया है कि उसे मुस्लिम लड़के को झूठे केस में फंसाने के लिए हायर किया गया था. उसने इसका आरोप बीजेपी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अमन चौहान पर लगाया है.
BJP नेता ने BJP के मुस्लिम नेता को 'लव जिहाद' में फंसाने के लिए लड़की हायर कर डाली?
प्रिंस कुरैशी पर लगाए लव जिहाद और रेप के आरोप से पलटी लड़की. बीजेपी के कासगंज उपाध्यक्ष अमन चौहान पर लगाया साजिश रचने का आरोप.

आजतक से जुड़े आर्येंद्र सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की के बयान के आधार पर पुलिस ने BJP नेता अमन चौहान और दो अन्य युवकों को गिरफ्तार किया और तीनों को कोर्ट में भी पेश किया. तीनों आरोपियों को अग्रिम जमानत मिल गई है.
कासगंज का 'लव जिहाद' मामला!बीती 15 जुलाई को दिल्ली की रहने वाली एक लड़की ने कासगंज के गंजडुंडवारा कस्बा निवासी प्रिंस कुरैशी पर रेप का आरोप लगाया था. लड़की ने अपनी शिकायत में कहा था कि प्रिंस ने अपना नाम बदलकर उसका रेप किया था.
लड़की ने बताया था कि युवक ने पहले मोनू गुप्ता बनकर फेसबुक पर उससे दोस्ती की. जान-पहचान बढ़ाकर मोबाइल नंबर भी एक्सचेंज किया. फोन पर बातचीत बढ़ी तो लड़की उससे मिलने के लिए दिल्ली से गंजडुंडवारा आ गई. लड़की ने बताया दोनों कार में कहीं जा रहे थे, तभी मोनू को उसकी मां का फोन आया. इस दौरान उसने अपनी मां को 'अम्मी जान' कहकर बुलाया. तब उसे पता चला कि मोनू मुस्लिम है. और उसका असली नाम प्रिंस कुरैशी है. लड़की का आरोप था कि मोनू ने उसका रेप भी किया.
झूठे केस में फंसाने की वजह?लड़की की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ. बात कोर्ट तक पहुंची. सुनवाई हुई. लेकिन सुनवाई के दौरान केस अलग एंगल पर पहुंच गया. अब लड़की ने ये बताया है कि प्रिंस को रेप और लव जिहाद के मामले में फंसाने के लिए BJP युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अमन चौहान और दो अन्य युवकों ने उसे हायर किया था.
लड़की ने अपने ताजा बयान में बताया है कि अमन चौहान और प्रिंस कुरैशी के बीच पैसों के लेन-देन से जुड़ा कोई विवाद हुआ था. इसी का बदला लेने के लिए अमन चौहान ने उसके खिलाफ ये साजिश रची थी.
बीजेपी नेता पर लग रहे आरोपों के बीच पार्टी के जिला अध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि अमन चौहान पहले बीजेपी का सदस्य था. लेकिन, बाद में उसने पार्टी छोड़ दी थी. फिर दोबारा पार्टी से जुड़ गया. और प्रिंस कुरैशी भी हमारी पार्टी का सदस्य है. उन्होंने कहा कि पार्टी जांच में पुलिस का पूरा सहयोग करेगी.
दूसरी तरफ, अमन चौहान ने पुलिस पर ही आरोप लगा दिए. रिपोर्ट के मुताबिक, अमन चौहान ने कहा कि पुलिस ने उसे गलत तरीके से फंसाया है. चौहान ने कहा,
जो बयान लड़की ने कोर्ट में दर्ज कराए हैं, वो हमारे विरोध में नहीं हैं. सच जल्दी ही सबके सामने आएगा.
रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि जब लड़की रेप का मामला दर्ज कराने पुलिस स्टेशन पहुंची थी, तो पुलिस को केस फर्जी लगा था. पुलिस ने मामला दर्ज करने से भी मना कर दिया था. हालांकि, बाद में कुछ नेताओं और अधिकारियों के कहने पर मामला दर्ज किया गया था.
नोट: खबर में पहले कासगंज के अमन चौहान के बदले लखनऊ प्रदेश कार्यसमिति के अमन चौहान की फोटो लग गई थी, लेकिन तुरंत ही भूल को सुधारते हुए फोटो हटा दी गई.
वीडियो- बंगाल में कथित लव जिहाद केस में डबल मर्डर का सच सबको जानना चाहिए!