सबके अपने-अपने दुख हैं. किसी को सुबह उठ कर नहाना दुखदाई लगता है तो किसी को ग्रॉसरी वाले के लेट आने का दुख है. खाना बनाने वाली दीदी/भैया देर कर दें, तो ऑफिस देरी से पहुंचने का दुख. आप देर से पहुंचे तो मैनेजर की डांट का दुख अलग. इन सब के ऊपर अप्रेज़ल का दुख. लेकिन एक शख्स का दुख अल्ट्रा प्रो मैक्स लेवल का था. बार-बार खराब हो रहे Ola स्कूटर का दुख. लगातार दुखी और परेशान होकर शख्स ने Ola के शोरूम में आग लगा दी.
Ola की स्कूटी से परेशान कस्टमर ने पूरे शोरूम को आग लगा दी, वीडियो वायरल
Man sets Ola showroom on fire: Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वाले एक शख्स ने नए खरीदे स्कूटर के लिए उचित कस्टमर सपोर्ट न मिलने के चलते शोरूम में आग लगा दी.
मामला कर्नाटक के कलबुर्गी का है. इंडिया टुडे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वाले एक शख्स ने कथित तौर पर नए-नए खरीदे स्कूटर के लिए उचित कस्टमर सपोर्ट न मिलने के चलते शोरूम में आग लगा दी.
शख्स का नाम मोहम्मद नदीम है. 10 सितंबर को नदीम की शोरूम के कस्टमर सपोर्ट एग्जीक्यूटिव से तीखी बहस हो गई थी. जिसके बाद गुस्से में आकर उसने पेट्रोल छिड़क कर शोरूम को आग लगा दी. आग के कारण शोरूम के छह वाहन और कंप्यूटर सिस्टम जल कर खाक हो गए. रिपोर्ट के अनुसार नदीम पेशे से मैकेनिक है. एक महीने पहले उसने 1 लाख 40 हजार रुपये में ई-स्कूटर खरीदा था. उसका कहना है कि खरीदने के एक-दो दिन बाद ही उसकी बैटरी और साउंड सिस्टम में तकनीकी समस्याएं आने लगीं.
नदीम की शिकायत है कि अपने स्कूटर की मरम्मत के लिए वो कई बार शोरूम गए. उनका आरोप है कि लगातार की गई उनकी शिकायतों का उचित ढंग से समाधान नहीं किया गया. जिस वजह से उन्हें ये कदम उठाना पड़ा.
अब आग लगे शोरूम की कई तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हैं. तस्वीरों में दुकान से धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक आग के कारण शोरूम में 8.5 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है. मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
वीडियो: खर्चा पानी: ओला इलेक्ट्रिक का IPO आया, भाविश अग्रवाल की नेटवर्थ कितनी बढ़ी?