The Lallantop

पाकिस्तान की रेल में खाना बन रहा था, 'बर्निंग ट्रेन' बन गई, 62 लोगों की मौत

कुछ लोगों ने खुद को आग से बचाने की कोशिश में ट्रेन से छलांग लगा दी.

post-main-image
तेजगाम एक्सप्रेस में आग. फोटो- ट्विटर.

पाकिस्तान की कराची-रावलपिंडी तेजगाम एक्सप्रेस में 31 अक्टूबर के दिन आग लग गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हादसे में अब तक 62 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कई सारे लोग बुरी तरह घायल हैं. घायलों की संख्या के बारे में अभी तक कोई सटीक जानकारी नहीं मिली है.

कैसे और कहां हुआ हादसा?

तेजगाम एक्सप्रेस कराची से रावलपिंडी जा रही थी. पंजाब प्रांत के रहीम यार खान सिटी के पास से गुजरते वक्त ट्रेन में जोरदार आग लग गई. ये आग ट्रेन में खाना बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले गैस सिलेंडर में विस्फोट होने की वजह से लगी. ट्रेन के तीन बोगियां इस विस्फोट की चपेट में आ गईं.

राहत एवं बचाव कार्य जारी है. सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है. साथ ही आग बुझाने की भी कोशिशें हो रही हैं. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद ने बताया कि लोग ट्रेन में खाना बना रहा थे. तभी एक गैस सिलेंडर में अचानक से विस्फोट हो गया. उस वक्त दो चूल्हों में खाना पक रहा था. विस्फोट के बाद आग भड़क गई. खाने का तेल भी पास में ही मौजूद था. उसकी वजह से आग और भी ज्यादा बुरी तरह से फैल गई.

राशिद ने ये भी बताया कि लंबा सफर तय करने वाले यात्री ट्रेन में गैस का सिलेंडर छिपाकर रख लेते हैं. और उसी से ट्रेन में खाना पकाते हैं. 31 अक्टूबर की सुबह नाश्ता बनाया जा रहा था. तभी ये हादसा हुआ. विस्फोट के बाद ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई थी. कुछ लोगों ने खुद को आग से बचाने की कोशिश में ट्रेन से छलांग लगा दी. इस वजह से भी कई सारे लोगों की मौत हुई है.

पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने मृतकों के परिवार वालों के प्रति संवेदनाएं जाहिर की हैं. इसके अलावा अधिकारियों को आदेश दे दिया गया है कि वो पीड़ितों का अच्छे से अच्छा इलाज करवाएं. तीन महीने पहले भी पाकिस्तान में बड़ा रेल हादसा हुआ था. सदिकाबाद में दो ट्रेनों के बीच टक्कर हो गई थी. जिसमें 20 लोगों की मौत और 80 लोग घायल हुए थे.

वीडियो देखें: