The Lallantop

पेट्रोप पंप पर रुके कांवड़िये आम खाकर गुठली वहीं फेंक रहे थे, जिसने टोका उसको मारा

घटना 24 जुलाई की शाम 4 बजे की है. दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे 58 पर कांवड़ियों का काफिला जा रहा था. इसी हाईवे पर थाना मंसूरपुर क्षेत्र के अंतर्गत बेगराजपुर पेट्रोल पंप पड़ता है. कांवड़िये यहीं पर रुके हुए थे.

post-main-image
घटना 24 जुलाई शाम 4 बजे की है. (फ़ोटो/आजतक)

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कांवड़ियों ने जमकर उत्पात मचाया. यहां कांवड़ियों ने कथित तौर पर पहले एक पेट्रोल पंप पर आम की गुठलियां फेंकीं और फिर पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के मना करने पर उनके साथ मारपीट की. पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़ की गई. इस मारपीट में एक कर्मचारी को गंभीर चोटें भी आईं. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

आजतक से जुड़े संदीप सैनी की रिपोर्ट के मुताबिक घटना 24 जुलाई की शाम 4 बजे की है. दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे 58 पर कांवड़ियों का काफिला जा रहा था. इसी हाईवे पर थाना मंसूरपुर क्षेत्र के अंतर्गत बेगराजपुर पेट्रोल पंप पड़ता है. कांवड़िये यहीं पर रुके हुए थे.  

आजतक से बातचीत करते हुए मुजफ्फरनगर खतौली सीओ रामाशीष यादव ने बताया कि पेट्रोल पंप पर कुछ कांवड़ यात्री रुके हुए थे. वे आम खा रहे थे और गुठलियां वहीं फेंक रहे थे. उन्होंने कहा,

"आम की गुठलियां देखकर कुछ पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने कांवड़ियों को मना किया. कहा कि यहां गुठली नहीं फेंकें. लेकिन दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हो गई और बाद में बहस मारपीट में तब्दील हो गई. मारपीट से बचने के लिए कर्मचारी कैबिन की तरफ़ भागे. कांवड़िये भी उनके पीछे भागे. मारपीट में कैबिन का शीशा टूट गया और इससे कर्मचारी को चोट लग गई. बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया."

मामले पर पुलिस ने कहा है कि शांति व्यवस्था बनाने की कोशिश की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें: अब रुड़की में कांवड़ियों ने काटा बवाल, पुलिस के सामने ई-रिक्शा तोड़ा, ड्राइवर को बुरी तरह पीटा

ई-रिक्शा तोड़ा 

इससे पहले 23 जुलाई को भी कांवड़ियों का एक वीडियो सामने आया था. जिसमें कांवड़िये एक ई-रिक्शा ड्राइवर को खूब पीट रहे थे. और फिर लाठी-डंडे मार-मार कर ई-रिक्शा तोड़ रहे थे.

आजतक से जुड़ीं चांदनी कुरैशी की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना रूड़की के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र की थी. आरोप है कि यहां के लिब्बरहेड़ी नहर पटरी इलाके में एक ई-रिक्शा ने एक कांवड़िये को टक्कर मार दी. आरोप है कि इससे कांवड़ खंडित हो गई. और इस घटना से सभी कांवड़िये भड़क गए. इसके बाद उन्होंने ई-रिक्शा चालक के साथ जमकर मारपीट की और ई-रिक्शा को लाठी-डंडे मार-मारकर तोड़ दिया. इस दौरान पुलिस कांवड़ियों को रोकती रही, लेकिन वो नहीं माने और तोड़-फोड़ करते रहे. हालांकि, इस घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात कांवड़ियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. 

वीडियो: रुड़की में कांवड़ियों ने मचाया उपद्रव, ई-रिक्शा ड्राइवर के साथ मारपीट, वीडियो वायरल