सोशल मीडिया पर कानपुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें कुछ लोग ट्रैफिक पुलिस और होमगार्ड के जवानों के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं. आरोप है कि पूरा विवाद शुरू हुआ गाड़ी पार्क करने को लेकर. जहां वीडियो में मारपीट करते दिख रहे दबंग ट्रैफिक नियम न मानते हुए सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर रहे थे.
यूपी : सड़क किनारे गाड़ी नहीं लगाने दी, पुलिसवाले-होमगार्ड को पीट दिया, Video वायरल!
जानिए क्या है मामला? कैसे हुआ? कानपुर में कब हुआ?

ट्रैफिक सिपाही और होमगार्ड के जवानों ने इसका विरोध किया, तो दबंगों ने मारपीट शुरू कर दी. घटना कचहरी के पास की है, वहीं चंद कदम की दूरी पर ही पुलिस स्टेशन भी है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी एक्शन में आई. और कहा कि आरोपियों की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी.
मामले को लेकर कानपुर के संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया,
“सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो मिला था. वीडियो और घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से होमगार्ड से मारपीट करने वाले लोगों की पहचान की जा रही है. आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी कोई गलती न कर सके.”
अभी कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक पुलिसकर्मी को कुछ युवकों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा था. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसमें तीन युवक पुलिसकर्मी को गालियां देते हुए ऐसे थप्पड़, लात, घूसे मार रहे हैं मानो वो पुलिसवाला न हो. मानो उसके पुलिसवाला होने का डर न हो.
इस घटना को यूपी पुलिस ने गंभीरता से लिया था. बताया गया कि उसने तीनों आरोपियों में से एक युवक की पहचान कर ली है और उसे हिरासत में ले लिया है. बाकी दोनों युवकों की तलाश की जा रही है. साथ ही दीवान श्रीकांत की तहरीर पर तीनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा लिखा जा रहा है. पुलिस के मुताबिक मारपीट के साथ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप के तहत युवकों पर केस किया जाएगा.
Video: कानपुर में ऑटो ड्राइवर ने 22 हजार के चालान से परेशान होकर की आत्महत्या