The Lallantop

दोस्त का तीन किलो सोना चुराया, सात दिन तक हजारों KM घूमा, नहीं बिका तो वापस लौट आया

सोना चुराने के बाद सात दिन तक सो नहीं पाया शख्स.

post-main-image
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी और पकड़ा गया सामान. (फोटो- ट्विटर)

कानपुर में एक शख्स ने अपने ही दोस्त का तीन किलो सोना गायब कर दिया. सोना चुराने के बाद शख्स सात दिनों तक नहीं सो पाया. वो सोने को छिपाने के लिए चार राज्यों में इधर-उधर भटकता रहा. लेकिन उसे समझ नहीं आया कि वो इतने सोने का क्या करेगा?

सोना गिरवी रखने की बात कही थी

मामला कानपुर के जूही इलाके में रहने वाले रितिक राज वर्मा से जुड़ा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रितिक और चमनगंज इलाके में रहने वाला नदीम दोनों दोस्त हैं. दोनों अलग-अलग जगह पर सराफा का काम करते हैं. एक दिन अचानक नदीम को कैश की जरूरत पड़ी. उसके पास तीन किलो सोना रखा हुआ था. 23 नवंबर को नदीम ने तीन किलो सोना गिरवी रखने का फैसला किया. उसी वक्त वो अपने दोस्त रितिक से मिला. रितिक को नदीम ने बताया कि वो सोना गिरवी रखने आया है.

ये बात सुनते ही रितिक ने कहा कि वो बिरहाना रोड के एक सर्राफ को जानता है. वो सर्राफ भरोसो वाला है. रितिक ने नदीम से कहा कि वो उसका सोना वहां पर गिरवी रखवाने में मदद कर देगा. उसने नदीम को सोने के बदले 90 प्रतिशत रकम दिलाने का झांसा दिया. इसके बाद रितिक तीन किलो सोना लेकर बिरहाना रोड जा पहुंचा. नदीम वहां चाय की दुकान पर बैठा रहा. जब एक घंटे के इंतजार के बाद भी रितिक वापस नहीं लौटा, तो नदीम को शक हुआ. नदीम ने उसकी तलाश शुरू की.

तलाश करने पर पता चला कि रितिक तीन किलो सोना लेकर भाग गया है. रितिक ने अपना मोबाइल फोन भी बंद कर लिया. ये पता चलते ही नदीम ने फीलखाना थाने में रितिक के खिलाफ FIR दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की. तलाश करने पर पुलिस को पता चला कि रितिक सात दिनों तक सोने की सुरक्षा के चक्कर में सोया तक नहीं था. सोना बेचने के लिए रितिक ने लगभग 3200 किलोमीटर का सफर भी कर लिया.

आखिर में कानपुर लौटा

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस सूत्रों ने बताया कि रितिक सोना लेकर सबसे पहले प्रयागराज गया और होटल में रुका. वो सोने को बेचने की फिराक में था. बाद में वो लखनऊ, दिल्ली, सूरत और रतलाम भी गया. लेकिन डर की वजह से वो सोना बेच नहीं पाया. आखिर में थक-हारकर वो रतलाम से कानपुर वापस लौटा.

कानपुर की फीलखाना पुलिस ने सर्विलांस की मदद से रितिक की लोकेशन ट्रैक कर ली और उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस  के मुताबिक, आरोपी के पास से 79 नग सोना और 25 लाख रुपये कैश में बरामद किए गए हैं. रितिक ने पुलिस को बताया कि 25 लाख रुपये कैश उसके अपने हैं.     

वीडियो- श्रद्धा हत्याकांड के बाद अब पति के 10 टुकड़े कर फ्रिज में रखे, फिर ठिकाने लगाया!