उत्तर प्रदेश के कानपुर में 10 मार्च को एक युवक ने 17 साल की लड़की की गला रेतकर हत्या कर दी. आरोपी ने अपने किराए के मकान में बुलाकर वारदात को अंजाम दिया. फरार होने से पहले उसने पीड़िता की दोस्त को फोन कर घटना के बारे में बताया. इंडिया टुडे से जुड़े सिमर चावला की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी शिवम वर्मा ने मृतक लड़की की दोस्त को फोन पर कहा,
कानपुर में युवक ने लड़की को कमरे में बुलाकर गला रेत दिया, फिर बोला- 'बड़ा खूबसूरती पर घमंड करती थी'
हत्या के बाद युवक ने लड़की की दोस्त को फोन करके कहा, "मैंने तुम्हारी दोस्त को मार दिया. उसे अपनी खूबसूरती पर बहुत घमंड था. यह बात उसके पिता को भी बता देना."

“मैंने तुम्हारी दोस्त को मार दिया. उसे अपनी खूबसूरती पर बहुत घमंड था. यह बात उसके पिता को भी बता देना.”
पुलिस के मुताबिक, 10 मार्च की दोपहर पीड़िता अपनी दोस्त के साथ बाजार गई थी. वहां शिवम वर्मा बाइक से आया और उसे अपने किराए के घर चलने के लिए कहा. वह उसके साथ चली गई, और उसकी दोस्त घर लौट आई. एक घंटे बाद, शिवम वर्मा ने लड़की की दोस्त को फोन किया और कहा कि उसने लड़की का गला इसलिए रेत दिया क्योंकि वह 'धोखा' दे रही थी. इतना कहकर उसने फोन काट दिया.
लड़की की दोस्त ने पीड़िता के पिता को फोन कर घटना की जानकारी दी. जब पिता मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने अपनी बेटी को खून से लथपथ पड़ा पाया. इसे बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस को हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू घटनास्थल से मिला.
शुरुआत में परिजनों ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया. करीब दो घंटे तक चले हंगामे के बाद, पुलिस ने उन्हें समझाकर राजी कर लिया. पीड़िता के पिता ने आजतक से बातचीत में कहा कि जिस मकान में शिवम रहता था, उसके मकान मालिक को उसकी हरकतों की जानकारी थी. उन्होंने बताया,
"शिवम अपने कमरे में कई लड़कियों को लाता था और मकान मालिक को यह सब पता था."
सिमर चावला की रिपोर्ट के मुताबिक मकान मालिक के बेटे संदीप शर्मा ने भी इस बात की पुष्टि की और कहा कि उसने कई बार अपने माता-पिता को शिवम वर्मा की हरकतों के बारे में बताया था.
इस मामले पर डीसीपी साउथ आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. फॉरेंसिक टीम घटनास्थल की जांच कर रही है.
वीडियो: यूपी: 5 साल की बच्ची का चार टुकड़ों में मिला शव, पिता पर ही लगे हत्या के आरोप
