कानपुर में 10वीं क्लास के छात्र कुशाग्र की हत्या (Kushagra Kanodia Murder) को लेकर बवाल मचा हुआ है. पुलिस का दावा है कि उसकी ट्यूशन टीचर और टीचर के बॉयफ्रेंड ने मिलकर कुशाग्र की हत्या की है. फिलहाल ट्यूशन टीचर रचिता और उसका बॉयफ्रेंड प्रभात पुलिस की हिरासत में हैं. इस मामले में अब एक नया खुलासा हुआ है.
कानपुर मर्डर केस: कुशाग्र और टीचर में घंटों बातें, फर्जी धार्मिक एंगल मामले में क्या खुलासा हुआ?
कानपुर में हुए 10वीं क्लास के छात्र कुशाग्र की हत्या के मामले में नई जानकारी सामने आई है. पुलिस ने कुशाग्र और उसकी ट्यूशन टीचर रचिता की कॉल डिटेल्स निकलवाई हैं. इसमें सामने आया है कि दोनों ने 16 दिनों में 51 बार बात की. दोनों के बीच 40-40 मिनट तक बातचीत होती थी.
आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को शक है कि कुशाग्र की हत्या ट्यूशन टीचर रचिता से प्रेम संबंध के चक्कर में हुई. कुशाग्र के घरवालों ने इस दावे पर सवाल उठाए. अब पुलिस ने कुशाग्र और रचिता की कॉल डिटेल्स निकाली हैं. इससे पता चला है कि दोनों के बीच 40-40 मिनट तक बातचीत होती थी. हालांकि, दोनों के फोन में ऐसी कोई चैट या फोटो नहीं मिली है, जिससे ये पता चले कि दोनों के बीच कोई प्रेम संबंध था.
ये भी पढ़ें- कानपुर: स्टूडेंट की हत्या के आरोप में टीचर और बॉयफ्रेंड गिरफ्तार
कॉल डिटेल्स में सामने आया है कि कुशाग्र और रचिता के बीच 16 दिनों में 51 बार बात हुई. इसमें से रचिता ने कुशाग्र को 29 बार तो कुशाग्र ने उसे 22 बार फोन लगाया था. रचिता ने एक साल पहले ही कुशाग्र को पढ़ाना छोड़ दिया था. इसके चलते पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि फिर सालभर बाद दोनों में इतनी क्या बात होती थी?
पुलिस के दावे पर घरवालों के सवालकुशाग्र के परिवारवाले पुलिस के इस दावे से खुश नहीं हैं. उसके चाचा संजय कनोडिया ने इस बारे में कहा,
"पुलिस ने बिना किसी सबूत के हमारे भतीजे को बदनाम किया है. वो 15-16 साल का बच्चा था. उसकी टीचर रचिता 25 साल की थी. दोनों के बीच प्रेम संबंध कैसे हो सकता है? हम रचिता को बेटी जैसा मानते थे. वो अक्सर हमारे घर आती-जाती रहती थी. वो प्रभात से प्रेम करती थी. उससे शादी करने वाली थी तो हमारे भतीजे से प्रेम क्यों करेगी? या मेरा भतीजा उससे प्रेम क्यों करेगा? ये सब बनावटी कहानी है."
ये भी पढ़ें- कानपुर में गाय का यौन उत्पीड़न करता दिखा शख्स
आरोप है कि कुशाग्र 30 अक्टूबर को रचिता से मिलने उसके घर गया था. यहां रचिता और उसके बॉयफ्रेंड प्रभात ने उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. दोनों ने पुलिस का ध्यान भटकाने और घटना को धार्मिक एंगल देने के लिए फिरौती की चिट्ठी लिखी और कुशाग्र के घरवालों से 30 लाख रूपये मांगे थे. इस चिट्ठी में ‘अल्लाहु अकबर’ लिखकर 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी.
वीडियो: कानपुर में लेखपाल ने खोजा रिश्वत लेने का नया तरीका, रंगे हाथों पकड़ी गई!