The Lallantop

UP: कन्नौज में मंदिर के बाहर पैसे देकर रखवाया था मांस, पुलिस ने मुख्य आरोपी चंचल त्रिपाठी को पकड़ा

आरोपी ने मंदिर के बाहर मांस रखने के लिए एक कसाई को 10 हजार रुपये दिए थे.

post-main-image
कन्नौज पुलिस ने चंचल त्रिपाठी को किया गिरफ्तार (फोटो- आजतक)

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में पिछले महीने मंदिर के बाहर मांस फेंकने के बाद सांप्रदायिक तनाव पैदा हुआ था. लोगों ने कई दुकानों में आग लगा दी थी. ये घटना कन्नौज के तालग्राम थाना क्षेत्र की थी. अब कन्नौज पुलिस ने इस मामले में चंचल त्रिपाठी नाम के मुख्य आरोपी को पकड़ने का दावा किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने मंदिर के बाहर मांस रखने के लिए एक कसाई को 10 हजार रुपये दिए थे. ऐसा करके उसने सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश की थी.

17 लोग पहले ही गिरफ्तार हुए थे

आजतक से जुड़े नीरज श्रीवास्तव की रिपोर्ट के मुताबिक कन्नौज एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया चंचल त्रिपाठी का तालग्राम SHO हरि श्याम सिंह से झगड़ा चल रहा था. वह एसएचओ को हटवाना चाहता था. एसपी की मानें तो इसलिए उसने मंदिर के बाहर मांस रखवाकर सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश की. ताकि एसएचओ को हटा दिया जाए.

तालग्राम थाना क्षेत्र के रसूलाबाद गांव में 16 जुलाई को मंदिर के बाहर मांस पाया गया था. इसके विरोध में हिंदू संगठनों के कुछ लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था. वहां मौजूद मीट की दुकानों में आग लगा दी गई थी. इलाके में कई दिनों तक तनाव का माहौल रहा. पुलिस इस घटना में पहले ही 17 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी थी.

कसाई मंसूर ने पुलिस को दी जानकारी 

पुलिस के मुताबिक, मामले में मांस कारोबारी मंसूर की गिरफ्तारी के बाद चंचल त्रिपाठी का नाम सामने आया. मंसूर ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि चंचल चाहता था कि एसएचओ हरि श्याम सिंह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो. इसलिए उसने ये पूरी साजिश रची थी. मंसूर ने कहा कि उसने मंदिर के बाहर मांस रखने के लिए चंचल ने उसे 10 हजार रुपये दिए.

इस सांप्रदायिक घटना के बाद यूपी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की थी. जिले के तत्कालीन डीएम राकेश कुमार मिश्रा, एसपी राजेश श्रीवास्तव और तालग्राम SHO हरि श्याम सिंह का ट्रांसफर कर दिया था. थाने के दो और पुलिसकर्मियों को भी निलंबित कर दिया गया था. घटना के बाद शुभ्रांत कुमार शुक्ला को नया डीएम बनाया गया. वहीं कुंवर अनुपम सिंह को कन्नौज एसपी नियुक्त किया गया था.

वीडियो: श्रीकांत त्यागी का बीजेपी कनेक्शन आया सामने! यूपी पुलिस ने क्यों दी थी सिक्योरिटी?