कंगना रनौत के मुंबई वाले ऑफिस में बने कुछ हिस्सों को बीएमसी ने अवैध निर्माण बताकर तोड़ दिया है. जिसके बाद कंगना रनौत का रिएक्शन आया है.
कंगना रनौत 9 सितंबर को मुंबई पहुंचीं और इसी दिन बीएमसी ने उनके मुंबई ऑफिस पर जेसीबी चलवा दी. इस पर कंगना ने बेहद कड़ा रिएक्शन दिया है. मुंबई की तुलना PoK से और महाराष्ट्र को तालिबान से कंपेयर करने वाली एक्ट्रेस ने एक वीडियो जारी किया है. इसमें कंगना कह रही हैं कि अब उन्हें महसूस हुआ है कि कश्मीरी पंडितों के साथ कश्मीर में क्या सुलूक हुआ होगा? महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का नाम लेकर कंगना वीडियो में कहती नजर आ रही हैं कि उद्धव ठाकरे तुझे क्या लगता है कि तूने फिल्म माफिया के साथ मिलकर मेरा घर तोड़कर मुझसे बहुत बड़ा बदला ले लिया। आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा। ये वक्त का पहिया है, याद रखना। उन्होंने ये भी कहा कि अब वह अयोध्या के साथ-साथ कश्मीर पर भी फिल्म बनाएंगी. देखिए कंगना का ये वीडियो
कंगना ने अपने ऑफिस से बीएमसी के अधिकारियों की कुछ फोटो भी शेयर की थी. लिखा था-
“मैं कभी गलत नहीं होती. और मेरे दुश्मन ये बार-बार साबित करते हैं कि मेरी मुंबई अब PoK बन गई है.”
बीएमसी की कार्रवाई के बीच ही कंगना बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंच गई थीं. अदालत ने बीएमसी की कार्रवाई पर रोक लगा दी, लेकिन उससे पहले ही कंगना के ऑफिस में तोड़फोड़ हो चुकी थी. हाई कोर्ट ने बीएमसी से जवाब तलब किया है. एक दिन पहले बीएमसी ने कंगना के मुंबई ऑफिस पर छापा मारा था. वहां हो रहे कंस्ट्रक्शन के काम को भी रोक दिया था. नोटिस चिपकाकर 24 घंटे में कथित अवैध निर्माण पर कंगना से जवाब मांगा था. जेसीबी चलाने पर बीएमसी के अधिकारियों का कहना था कि कंगना ने इस नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया इसलिए उनके ऑफिस में हुए अवैध निर्माण को तोड़ना पड़ा.
शरद पवार ने उठाए सवाल कंगना रनौत के ऑफिस पर बीएमसी की कार्रवाई से एनसीपी चीफ शरद पवार ने भी सवाल उठाए हैं. महाराष्ट्र सरकार में शामिल एनसीपी के मुखिया पवार ने कहा कि बीएमसी के इस एक्शन ने कंगना को अनावश्यक रूप से बोलने का अवसर दे दिया है. पवार ने ये भी कहा कि मुंबई में बहुत से अवैध निर्माण हैं. ये देखने की ज़रूरत है कि अधिकारियों ने यह निर्णय क्यों लिया?
संजय राउत ने कन्नी काट ली शिवसेना के नेता संजय राउत, जिनसे कंगना की पहले ही ठनी है, अपना पल्ला झाड़ते नजर आए. संजय राउत ने 'इंडिया टुडे' से बातचीत में कहा कि बीएमसी की कार्रवाई सरकार का एक्शन है, इसमें मेरा कोई लेना-देना नहीं है. वैसे भी अगर कोई कानून तोड़ता है तो उस पर एक्शन लिया जाता है. उन्होंने ये भी कहा कि कंगना से उनका विवाद तो कब का खत्म हो चुका है. कंगना और महाराष्ट्र के नेताओं के बीच ये ज़ुबानी जंग ट्विटर पर तब शुरू हुई थी, जब कंगना ने मुंबई पुलिस को लेकर बयान दिया था. कंगना ने कहा था कि वह मुंबई पुलिस पर भरोसा नहीं करतीं. इसके बाद संजय राउत पर उन्हें मुंबई वापिस ना लौटने की धमकी देने का आरोप लगाया था. बाद में महाराष्ट्र के मंत्री अनिल देशमुख ने कंगना के खिलाफ कथित ड्रग्स के कनेक्शन को लेकर जांच के आदेश दे दिए.
वीडियो:
शिवसेना से भिड़ने के बाद BMC ने JCB से कंगना रनौत का मुंबई ऑफिस तोड़ दिया