The Lallantop

कमला हैरिस ने मानी हार, ट्रंप से फोन पर की बात, बाइडन और ओबामा के भी बयान आ गए

US Presidential Elections 2024: ट्रंप कैंपेन के मुताबिक, बातचीत में ट्रंप ने चुनाव अभियान के दौरान कमला हैरिस की ताकत, और दृढ़ता की तारीफ की. दोनों नेता देश को एकजुट करने के महत्व पर सहमत हुए.

post-main-image
ट्रंप की जीत पर डेमोक्रेटिक नेताओं के बयान (फाइल फोटो- आजतक)

रिपब्लिकन उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति का पद संभालेंगे. उनकी प्रतिद्वंदी और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस ने चुनावों में अपनी हार स्वीकार कर ली है (Kamala Harris on Trump Victory). खबर है कि उन्होंने ट्रंप को फोन कर जीत की बधाई भी दी है. ट्रंप की जीत पर पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन और बराक ओबामा की प्रतिक्रिया भी सामने आई है.

चुनाव परिणाम सामने आने के बाद कमला हैरिस ने पोस्ट में लिखा,

आप लोगों ने मुझ पर जो भरोसा जताया है उसके लिए मेरा दिल आभार से भरा हुआ है. इस चुनाव का परिणाम वो नहीं है जो हम चाहते थे, वो नहीं जिसके लिए हम लड़े थे, लेकिन मैं कहना चाहूंगी कि अमेरिका का विचार हमेशा जिंदा रहेगा. हमें इस चुनाव के नतीजों को स्वीकार करना चाहिए. मैंने राष्ट्रपति ट्रंप से बात की और उन्हें उनकी जीत पर बधाई दी. मैंने उनसे कहा कि हम इस ट्रांजीशन में उनकी और उनकी टीम की मदद करेंगे और सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण में शामिल होंगे.

इधर, ट्रंप कैंपेन ने एक बयान जारी कर बताया कि ट्रंप और कमला हैरिस ने फोन पर बात की. इस दौरान कमला ने ट्रंप को उनकी ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी. ट्रंप कैंपेन के मुताबिक, बातचीत में ट्रंप ने चुनाव अभियान के दौरान कमला हैरिस के जज्बे और दृढ़ता की तारीफ की. दोनों नेता देश को एकजुट करने के महत्व पर सहमत हुए.

ओबामा ने भी चुनाव के नतीजों के बाद लंबा-चौड़ा पोस्ट किया. लिखा,

मैं और मिशेल ट्रंप और सेनेटर वेंस को उनकी जीत पर बधाई देना चाहते हैं. ये साफ तौर पर वो परिणाम नहीं है जिसकी हमने आशा की थी. लेकिन लोकतंत्र में रहने का मतलब ये पहचानना भी है कि हमारा दृष्टिकोण हमेशा जीत नहीं पाएगा और हमें सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण को स्वीकार करने के लिए तैयार रहना होगा. हमें उपराष्ट्रपति हैरिस और गवर्नर वाल्ज पर बहुत गर्व है.

ये भी पढ़ें- US Election Results 2024: इन सीटों पर कमला हैरिस को मिली जीत, 'स्विंग स्टेट्स' का हाल भी जान लीजिए

अमेरिकी मीडिया में खबर चल रही है कि बाइडन ने भी ट्रंप को जीत की बधाई देते हुए उन्हें वॉइट हाउस में आमंत्रित किया है.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: ट्रंप की जीत से भारत में क्या बदलेगा?