दिल्ली की राजनीति में इस वक्त हलचल तेज है. एक तरफ आम आदमी पार्टी (AAP) के कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. तो वहीं दूसरी तरफ BJP के पूर्व विधायक अनिल झा (Anil Jha) ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. अनिल झा किरोड़ी विधानसभा से दो बार विधायक रह चुके हैं. इस सीट पर अनिल झा पूर्वांचल के बड़े नेता माने जाते हैं. झा 32 सालों तक BJP में रह चुके हैं. केजरीवाल की मौजूदगी में उन्होंने AAP जॉइन की.
कैलाश गहलोत के अचानक AAP छोड़ने पर अरविंद केजरीवाल क्या बोले?
आम आदमी पार्टी (AAP) से कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत के इस्तीफे के बाद, BJP के पूर्व विधायक अनिल झा (Anil Jha) ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया. इस दौरान ही पत्रकारों ने केजरीवाल से कैलाश गहलोत के पार्टी छोड़ने पर सवाल पूछा, तो क्या जवाब मिला?
इस मौके पर AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अनिल झा पूर्वांचल के सबसे बड़े नेताओं में से एक माने जाते हैं. आगे उन्होंने कहा-
“अनिल झा का AAP में स्वागत है. उत्तर प्रदेश और बिहार से लोग शिक्षा और रोजगार के लिए दिल्ली आते हैं. जब DDA गरीबों के लिए घर बनाने में विफल रहा, तो अवैध कॉलोनियां बनाई गईं और उनमें बड़ी संख्या में पूर्वांचल के लोग रहते हैं. दोनों पार्टियों (कांग्रेस और भाजपा) ने पूर्वांचल के लोगों के साथ अन्याय किया है. जब मैं मुख्यमंत्री बना, तो पहली बार मैंने अवैध कॉलोनियों में सड़क, सीवर और पानी की पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू किया. हमने 1750 अवैध कॉलोनियों में से 1650 में पानी की पाइपलाइन बिछा दी हैं.”
अनिल झा ने अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने दलित, महादलित और पूर्वांचल समाज के लोगों के लिए ज़मीनी स्तर पर काम किया है. झा ने कहा-
“मैं एक दल में काम करता था. मुझे लगता था कि वहां सामाजिक न्याय और पूर्वांचल के लोगों की जगह होगी, लेकिन कोई नहीं देर से आए दुरुस्त आए. मैंं AAP सरकार और केजरीवाल का हृदय की गहराई से धन्यवाद करता हूं क्योंकि उन्होंने पूर्वांचल के लोगों के लिए इतना कुछ काम किया.”
ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत का इस्तीफा, केजरीवाल को लिखी चिट्ठी में बहुत कुछ कह दिया!
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक रिपोर्टर ने कैलाश गहलोत के इस्तीफे को लेकर केजरीवाल से सवाल कर दिया. पूर्व सीएम ने तुरंत अपने माइक को अपने पास में बैठे दुर्गेश पाठक की तरफ मोड़ दिया. फिर एक बार जब रिपोर्टर ने सवाल किया तो केजरीवाल ने कोई जवाब नहीं दिया.
इसके बाद दुर्गेश पाठक ने कहा कि कुछ महीने पहले उन पर ED और आयकर की रेड डाली गई. इससे ये साबित हो गया कि बीजेपी हार चुकी है, इसलिए बीजेपी ने ईडी और सीबीआई का सहारा लिया.
वीडियो: हरियाणा में कांग्रेस की हार का AAP कनेक्शन, कैसे हुआ खेल?