The Lallantop

जूही चावला ने बताया KKR के हारने पर टीम मीटिंग में क्या करते हैं शाहरुख खान

जूही ने बताया कि जब टीम अच्छा नहीं खेल रही होती, तो शाहरुख उन्हें भी डांट लगा देते हैं.

post-main-image
कोलकाता नाइटराइडर्स के एक मैच के दौरान टीम को चीयर करते जूही चावला और शाहरुख खान.
जूही चावला ने 'द कपिल शर्मा शो' के लिए एक एपिसोड शूट किया. कपिल शर्मा के शो पर ऐसा होता है कि जो चीज़ें टीवी पर नहीं दिखाई जा सकतीं, उन्हें 'Uncensored' नाम से यूट्यूब पर डाल दिया जाता है. जूही चावला वाले अनसेंसर्ड एपिसोड से अपने को शाहरुख खान और उनकी IPL टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के इंटरनल वर्किंग सिस्टम के बारे में कई बातें पता चलीं. जूही खुद KKR की को-ओनर हैं. वो अपनी टीम को चीयर करने के लिए कई मौकों पर दर्शक दीर्घा में नज़र मौजूद रहती हैं.
'द कपिल शर्मा शो' के अनसेंसर्ड वीडियो में जूही चावला बताती हैं कि जब उनकी टीम ठीक परफॉर्म नहीं कर रही होती, तो वो परेशान हो जाती हैं. भगवान से प्रार्थना करने लगती हैं. जूही बताती हैं-
''शुरू हो जाती हूं भगवान को याद करना. मंत्र पढ़ना. सबके पैर पड़ लेती हूं मैं. हनुमान जी को तक नहीं छोड़ती. गायत्री मंत्र शुरू हो जाती हैं. सब करती हूं.''
एक तरफ टीम की परफॉर्मेंस से जूही खुद परेशान हैं, तो दूसरी तरफ उन्हें शाहरुख खान डांटने लगते हैं. बकौल जूही शाहरुख कहते हैं-
''बोलिंग कैसे कर रहा है. फील्डिंग के अकॉर्डिंग बोलिंग होनी चाहिए. ये सही नहीं है. मुझे एक टीम मीटिंग बुलानी पड़ेगी.''
KKR के एक मैच के दौरान शाहरुख खान और जूही चावला.
KKR के एक मैच के दौरान शाहरुख खान और जूही चावला. शाहरुख अपने मुंह पर हाथ रखकर इसलिए बात कर रहे हैं, ताकि कोई उनकी लिप रीडिंग करके ये न समझ सके कि वो क्या कर रहे थे. सेलेब्रिटीज़ अमूमन इस तरह के ट्रिक्स करते रहते हैं.


मगर जूही कुछ नहीं कर सकती क्योंकि वो खुद शाहरुख के साथ स्टैंड्स में खड़ी हैं. जब KKR कोई मैच हार जाती है, तो शाहरुख टीम मीटिंग बुलाते हैं. हर प्लेयर को लगता है कि शाहरुख उन्हें सुनाएंगे. मगर जूही बताती हैं कि टीम में एक्चुअली होता क्या है.
''वहां पर यानी टीम मीटिंग में क्या होता है? शाहरुख शुरू हो जाते हैं. इधर की बातें, उधर की बातें. इस की मैच की बातें, ये मज़ेदार बातें. किसी को कुछ नहीं बोलते. जस्ट लास्ट में 'प्ले वेल हां' कहकर मीटिंग खत्म कर देते हैं.''
जूही और शाहरुख लंबे समय से करीबी दोस्त होने के साथ-साथ बिज़नेस पार्टनर्स भी हैं. शाहरुख ने 1999 में एक प्रोडक्शन कंपनी शुरू की. इस कंपनी का नाम था Dreamz Unlimited. इस कंपनी में जूही और फिल्ममेकर अज़ीज मिर्ज़ा उनके पार्टनर्स थे. मगर जब ड्रीम्ज़ अनलिमिटेड के तले बनीं फिल्में सफल नहीं हुईं, तो 2003 में इसका नाम बदलकर Red Chillies Entertainment कर दिया गया है. शाहरुख इस कंपनी के सोलो ओनर बन गए. रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के तहत बनने वाली पहली फिल्म थी फराह खान डायरेक्टेड 'मैं हूं ना'.
इसके बाद शाहरुख ने इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता की टीम खरीदी. इस टीम में भी जूही चावला की हिस्सेदारी है. इसलिए शाहरुख और जूही कई मौकों पर KKR के इवेंट्स में साथ स्पॉट किए जाते हैं. इस साल हुए IPL ऑक्शन में शाहरुख और जूही की जगह उनके बच्चे आर्यन और जाह्नवी हिस्सा लेते देखे गए थे. जूही चावला आखिरी बार 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' नाम की फिल्म में नज़र आई थीं. आने वाले दिनों वो 'शर्माजी नमकीन' में दिखाई देने वाली हैं.