अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) G20 Summit में हिस्सा लेने के बाद वियतनाम पहुंचे हैं. वहां उन्होंने भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई द्विपक्षीय बातचीत पर बयान दिया. बयान में बाइडन ने बताया कि भारत में उन्होंने नरेंद्र मोदी के साथ मानवाधिकार (Human Rights) और मीडिया की आजादी (Free Press) जैसे मामलों पर भी चर्चा की.
भारत में चुप रहे बाइडन ने वियतनाम जाकर ऐसा क्या बोला, हंगामा यहां मच गया
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन G20 समिट के बाद सीधे वियतनाम पहुंचे, वहां जाकर उन्होंने पीएम मोदी से हुई बातचीत पर बड़ा बयान दे दिया.
वियतनाम में उन्होंने कहा,
"मैंने पीएम मोदी के साथ मानवाधिकारों के सम्मान और एक मजबूत एवं समृद्ध देश के निर्माण में सिविल सोसाइटी की जरूरत पर बात की. स्वतंत्र प्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका के महत्व को भी उनके सामने उठाया है. जैसा कि मैं हमेशा करता हूं.''
बाइडन ने आगे कहा,
"मैं एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके नेतृत्व को G20 की मेजबानी के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. उन्होंने और मैंने इस बारे में चर्चा की है कि हम भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी को कैसे मजबूत करना जारी रखेंगे.''
बाइडन ने इस दौरान भारत-यूरोप कॉरिडोर पर भी बात की. बोले,
"G20 में हमने बहुपक्षीय विकास, बैंक सुधार जैसे मुद्दों पर प्रगति की ताकि उन देशों तक पहुंचा जा सके जो न तो गरीब हैं और न ही अमीर. हमने एक अभूतपूर्व नई साझेदारी की है जो भारत को मिडिल ईस्ट और इजरायल के साथ जोड़ेगी. ये भारत को यूरोप से रेल और शिप के जरिए ऊर्जा आपूर्ति करेगा… हमने यूक्रेन में रूस के क्रूर और अवैध युद्ध पर भी चर्चा की है.''
ये भी पढ़ें: G20 के बीच में बाइडन के काफिले का ड्राइवर सवारी उठाने चला गया, होटल के बाहर ऐसे पकड़ा गया
इससे पहले पीएम मोदी और जो बाइडन की द्विपक्षीय मीटिंग के बाद 8 सितंबर को संयुक्त बयान जारी हुआ था. जिसके मुताबिक दोनों नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि स्वतंत्रता, लोकतंत्र, मानवाधिकार, और सभी नागरिकों के लिए समान अवसर दोनों देशों की सफलता के लिए बेहद जरूरी हैं.
दरअसल G20 समिट के दौरान ये कयास लगाए जा रहे थे कि पीएम मोदी और जो बाइडन प्रेस के साथ एक साझा बातचीत करेंगे, जैसा उन्होंने अमेरिका में किया था. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक व्हाइट हाउस के कई बार रिक्वेस्ट के बाद भी अमेरिकी पत्रकारों को बाइडन और मोदी से सवाल पूछने की इजाजत नहीं मिली.
ये भी पढ़ें:- रूस-अमेरिका G20 के घोषणा पत्र से खुश, यूक्रेन क्यों हुआ नाराज़?
वीडियो: G20 समिट डिनर में नीतीश कुमार की ये तस्वीर क्यों वायरल हो गई?