The Lallantop

दुबई के दो बच्चों ने खरीद लिया Jiohotstar.com डोमेन, अब अंबानी की कंपनी के पास क्या है रास्ता?

दिल्ली के एक ऐप डेवलपर ने बताया था कि उसके पास जियोहॉटस्टार डॉट कॉम (jiohotstar.com) डोमेन है. उसने ये डोमेन JioCinema और Hotstar के संभावित मर्जर के मद्देनजर खरीदा था. मर्जर के बाद उसने Reliance Industries से इस डोमेन को खरीदने की अपील की, ताकि वो कैम्ब्रिज में अपनी पढ़ाई कर सके. अब इस डोमेन पर Jainam और Jivika का नाम आ रहा है.

post-main-image
जैनम और जीविका JJ Funtime नाम का एक YouTube चैनल चलाते हैं. (फोटो: यूट्यूब स्क्रीनशॉट)

जियोहॉटस्टार डॉट कॉम (jiohotstar.com) डोमेन अब दुबई के दो बच्चों का हो गया है. ये डोमेन पहले दिल्ली के एक ऐप डेवलपर के पास था. इस डेवलपर ने अपना डोमेन मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) को बेचने की पेशकश की थी. लेकिन अब jiohotstar.com पर जानकारी दी गई है कि UAE (संयुक्त अरब अमीरात) के शहर दुबई में रहने वाले भाई-बहन जैनम और जीविका ने ये डोमेन खरीद लिया है. बताया गया है कि उन्होंने ऐसा दिल्ली के एक युवा सॉफ्टवेयर डेवलपर की मदद के लिए किया है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, हाल ही में jiohotstar.com पर एक पोस्ट किया गया था. ये पोस्ट 'ड्रीमर' नाम से किया गया गया था. इसने खुद को दिल्ली का एक ऐप डेवलपर बताया था. इस ऐप डेवलपर ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के एग्जीक्यूटिव के नाम पोस्ट किया था,

"मैं दिल्ली में एक ऐप डेवलपर हूं और अपने स्टार्टअप पर काम कर रहा हूं. 2023 की शुरुआत में सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करते समय, मुझे एक न्यूज मिली, जिसमें बताया गया था कि Disney+ Hotstar IPL के स्ट्रीमिंग लाइसेंस खोने के बाद अपने एक्टिव यूजर्स लगातार खो रहा है और Disney विचार कर रहा है कि Hotstar को किसी भारतीय कॉम्पिटिटर को बेच दिया जाए या उसके साथ मर्ज कर दिया जाए.

ये खबर पढ़ने के बाद मेरे मन में आया कि सोनी (Sony) और जी (Zee) के बीच मर्जर की बात चल रही थी, इसलिए रिलायंस की ओनरशिप वाली कंपनी Viacom 18 ही Disney+ Hotstar को खरीदने वाली एकमात्र बड़ी कंपनी रह जाती है. इससे मुझे याद आया कि जब जियो ने म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस Saavn का खरीदा था, तो उन्होंने इसे जियो सावन (JioSaavn) में रीब्रांड किया था और डोमेन को Saavn.com से JioSaavn.com में बदल दिया था. इसलिए मुझे लगा कि वो इस डोमेन का नाम Jiohotstar.com रख सकते हैं. मैंने इस डोमेने को चेक किया और पाया कि ये उपलब्ध था. मैं उत्साहित था कि अगर ऐसा (मर्जर) होता है, तो मैं कैम्ब्रिज में अपनी पढ़ाई फंड कर पाता."

ऐप डेवलपर ने आगे लिखा,

"कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में एंटरप्रेन्योरशिप को लेकर एक फुल डिग्री प्रोग्राम चलता है. मेरा ये पढ़ाई करने का सपना था, लेकिन मैं इसे अफोर्ड नहीं कर सकता था. जब मैंने देखा कि ये डोमेन उपलब्ध है, मुझे लगा कि चीजें अपनी जगह पर आ गई हैं. इस डोमेन को खरीदने का मेरा मकसद सिंपल था- अगर ये मर्जर होता है, तो इससे मेरा कैम्ब्रिज में पढ़ाई का सपना पूरा हो सकेगा.

अब जब ये मर्जर असल में हो चुका है और न्यूज सोर्सेज कन्फर्म कर रहे हैं कि मर्जर के बाद सिर्फ एक साइट (JioCinema या Hotstar.com) होगी. ऐसे में मुझे लगता है कि JioHotstar.com इसके लिए अच्छा ब्रांड नेम होगा."

इस पोस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज से इस डोमेन को खरीदने की अपील की गई थी.

ये भी पढ़ें- SEBI ने अनिल अंबानी के बेटे पर ठोका एक करोड़ का जुर्माना, लोन से जुड़ा है मामला

ऐप डेवलपर ने बोला- ‘कंपनी नहीं मानी’

बाद में इस पोस्ट के ऊपर 24 अक्टूबर को एक अपडेट डाला गया. इसमें बताया गया कि रिलांयस के एक एग्जीक्यूटिव ने संपर्क किया था. और डेवलपर ने अपने EMBA प्रोग्राम के लिए कंपनी से ट्यूशन फीस मांगी थी, जिसे खारिज कर दिया गया. ये भी लिखा गया कि कंपनी मामले में कानूनी रास्ता अपनाएगी. हालांकि, डेवलपर ने फिर भी उम्मीद जताई कि कंपनी उसकी रिक्वेस्ट पर गौर करेगी.

jiohotstar domain post
(फोटो: X)

ऐप डेवलपर ने अपडेट में आगे लिखा,

"मेरे पास रिलायंस के खिलाफ खड़ा होने की शक्ति नहीं है. मुझे नहीं लगता कि मैंने 2023 में इसे खरीदते समय किसी ट्रेडमार्क का उल्लंघन किया है, क्योंकि तब JioHotstar का वजूद नहीं था."

दुबई के दो यूट्यूबर बच्चों ने खरीदा डोमेन

अब jiohotstar.com ऐप डेवलपर का कोई पोस्ट नहीं है, बल्कि दुबई के जैनम और जीविका की ओर से एक संदेश है. इसमें बताया गया है कि उन्होंने दिल्ली के सॉफ्टेवेयर डेवलपर को सपोर्ट करने के लिए इस डोमेने को खरीद लिया है. ये भी बताया गया है कि इस डोमेन को भविष्य में बेचने का विकल्प भी उन्होंने खुला रखा है.

jiohotstar domain
स्क्रीनशॉट

इस पर बताया गया है कि जैनम और जीविका JJ Funtime नाम का एक YouTube चैनल चलाते हैं. इसमें दोनों साइंस के टॉपिक्स पर वीडियो बनाते हैं. JJ Funtime YouTube चैनल 2017 में शुरू किया गया था. इसकी शुरुआत खिलौनों के अनबॉक्सिंग वीडियो से हुई थी. फिर, इस पर जैनम और जीविका खेलते हुए कुछ पलों को शेयर किया गया. फिर चैनल पर साइंस के वीडियो आने लगे. अब जैनम और जीविका का अगला कदम पॉडकास्ट लॉन्च करना है, जिसके कुछ एपिसोड बड़ी हस्तियों के साथ रिकॉर्ड कर लिए गए हैं. इसे जल्द ही लाइव किया जाएगा.

वीडियो: डिज़्नी+हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई ‘स्पेशल ऑप्स 1.5’ का सीक्वल क्या धांसू बन पाया है?