Jio Cinema और Disney Hotstar का मर्जर हो चुका है. Disney Hotstar का नाम बदलकर अब Jio Hotstar हो गया है. दोनों ऐप के कंटेंट अब आपको एक ही ऐप पर देखने को मिलेंगे. Google Play Store और Apple App स्टोर दोनों जगह पर डिज्नी हॉटस्टार का नाम अपडेट कर दिया गया है, अब ये ऐप आपको जियो हॉटस्टार नाम से मिलेगा.
Jio-Hotstar मर्जर हुआ, नया 'लोगो' देख लोग बोले- इतिहास का सबसे बुरा... '
Disney Hotstar का नाम बदलकर अब Jio Hotstar कर दिया गया. ऐप के सब्सक्रिप्शन से जुड़े प्लान्स में बदलाव भी किए गए. लेकिन सोशल मीडिया पर बैठे धुरंधरों को ये बदलाव रास नहीं आया. और ऐप के 'लोगो' को लेकर लोगों ने कंपनी की फजीहत कर दी

जियो हॉटस्टार ऐप लॉन्च पर लोगों का रिएक्शन क्या है?
"सबसे बड़ा है रोग, क्या कहेंगे लोग", किसी बुजुर्ग दार्शनिक ने कभी ऐसा कहा था. लेकिन अक्सर सोशल मीडिया पर लोग इसे चरितार्थ करते रहते हैं. ऐसा ही कुछ फिर हो रहा है. इधर Hotstar का 'नाम और लोगो' बदला और उधर सोशल मीडिया के धुरंधर एक्टिव हो गए. उन्होंने ऐप के नए Logo और उसे बनाने वालों को आड़े हाथों ले लिया. और फिर शुरू हुई 'राय' देने की प्रक्रिया. किसी ने कहा ऐसा होता, तो किसी ने कहा वैसा होता. और इस चक्कर में Jio Hotstar के नए 'लोगो' को लोगों ने खूब जमकर सुनाया.
एक दर्शक ने लिखा,
'डिज़्नी+हॉटस्टार के नए जियो हॉटस्टार Logo और ऐप टीज़र ने उस प्रीमियम वाइब को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया जो पहले था. UI शायद वैसा ही रहे लेकिन ऐप का अनुभव पूरी तरह से ख़त्म हो गया है'

प्रांजल नाम के यूजर ने Jio Hotstar के 'लोगो' को तारक मेहता का उल्टा चश्मा वाले जेठालाल से कंपेयर करते हुए लिखा, 'Jio Hotstar के लोगो का रहस्य सुलझ गया'

वहीं लोगो एक्सपर्ट जैसी बातें लिखते हुए हर्ष नाम के यूजर ने लिखा, 'लोगो के इतिहास में सबसे बड़ी गिरावट'

एक यूजर ने तो खुद से लोगो डिजाइन कर लिखा, मैंने ये दो डिज़ाइन बनाए हैं और मुझे लगता है कि ये दोनों Logo जियो वाले Logo से कहीं बेहतर हैं.

सबसे कमाल का काम तो किया शिवाय पटेल ने, शिवाय ने Hotstar के अब तक के सारे लोगों को कंपेयर करते हुए एक फोटो लगा दी. जिसके कैप्शन में लिखा था-
'हॉटस्टार के लोगो का इवोल्यूशन, वास्तव में कौन सा लोगो सबसे अच्छा है?'

कितने का पड़ेगा सब्सक्रिप्शन?
ऐप के सब्सक्रिप्शन से जुड़े प्लान्स में भी बदलाव किए गए हैं. Jio Hotstar का तीन महीने का सब्सक्रिप्शन अब आपको केवल 149 रुपए में मिलेगा. हालांकि इसमें पैकेज में आपको ऐड भी देखने होंगे. अगर आप ऐड फ्री सब्सक्रिप्शन चाहते हैं तो आपको 499 रुपए देने होंगे.
हॉटस्टार और जियो सिनेमा के पुराने सब्सक्रिप्शन का क्या होगा?
जिन यूजर्स के पास पहले से जियो सिनेमा या डिज्नी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन है, उन्हें डरने करने की कोई जरूरत नहीं. कंपनी के मौजूदा सब्सक्राइबर्स का नए प्लेटफॉर्म पर ऑटोमेटिकली ट्रांजिशन हो जाएगा.
वीडियो: सेहतः क्यों होता है पुरुषों में गंजापन? ऐसे रुकेगा