झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) से बीजेपी (BJP) में जाने की अटकलों के बीच उनकी प्रतिक्रिया आई है. चंपई सोरेन ने सोशल मीडिया पर अपने समर्थकों के लिए एक भावुक पोस्ट लिख अपनी बात विस्तार से रखी है. इसमें उन्होंने पार्टी पर उनका अपमान करने का आरोप लगाया है. साथ ही, उन्होंने ये भी कहा है कि आगामी झारखंड विधानसभा चुनावों तक उनके सामने कई राजनीतिक विकल्प खुले हुए हैं.
'CM पद से हटाकर मेरा अपमान किया... ' हेमंत के खिलाफ चंपई सोरेन की खुली बगावत, सब कुछ बता दिया
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने X पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि अपमान और तिरस्कार के बाद वो वैकल्पिक राह तलाशने को मजबूर हो गए.

चंपई सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर 18 अगस्त को एक पोस्ट किया. उन्होंने लिखा,
“आज समाचार देखने के बाद, आप सभी के मन में कई सवाल उमड़ रहे होंगे. आखिर ऐसा क्या हुआ, जिसने कोल्हान के एक छोटे से गांव में रहने वाले एक गरीब किसान के बेटे को इस मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया…क्या लोकतंत्र में इससे अपमानजनक कुछ हो सकता है कि एक मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों को कोई अन्य व्यक्ति रद्द करवा दे?…मुझसे इस्तीफा मांगा गया. मैं आश्चर्यचकित था, लेकिन मुझे सत्ता का मोह नहीं था, इसलिए मैंने तुरंत इस्तीफा दे दिया, लेकिन आत्म-सम्मान पर लगी चोट से दिल भावुक था.”
चंपई सोरेन ने आगे लिखा,
“पिछले तीन दिनों से हो रहे अपमानजनक व्यवहार से भावुक होकर मैं आंसुओं को संभालने में लगा था, लेकिन उन्हें सिर्फ कुर्सी से मतलब था. मुझे ऐसा लगा, मानो उस पार्टी में मेरा कोई वजूद ही नहीं है, कोई अस्तित्व ही नहीं है, जिस पार्टी के लिए हमने अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया.”
चंपई सोरेन के मुताबिक अपने अपमान के बाद वो वैकल्पिक रास्ता तलाशने को मजबूर हो गए. उन्होंने लिखा,
“इस बीच कई ऐसी अपमानजनक घटनाएं हुईं, जिसका जिक्र फिलहाल नहीं करना चाहता. इतने अपमान एवं तिरस्कार के बाद मैं वैकल्पिक राह तलाशने हेतु मजबूर हो गया. मैंने भारी मन से विधायक दल की बैठक में कहा कि- ‘आज से मेरे जीवन का नया अध्याय शुरू होने जा रहा है'.”
चंपई सोरेन ने खुद के लिए उपलब्ध राजनीतिक विकल्पों के बारे में लिखा,
घर से हटे JMM के झंडे और बायो से भी हटाया पार्टी का नाम"इसमें मेरे पास तीन विकल्प थे. पहला, राजनीति से संन्यास लेना, दूसरा, अपना अलग संगठन खड़ा करना और तीसरा, इस राह में अगर कोई साथी मिले, तो उसके साथ आगे का सफर तय करना. उस दिन से लेकर आज तक, तथा आगामी झारखंड विधानसभा चुनावों तक, इस सफर में मेरे लिए सभी विकल्प खुले हुए हैं.'
पिछले कुछ दिनों से झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा हो रही है. कयास लगाए जा रहे हैं कि वो JMM के 6 विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इन्हीं चर्चाओं के बीच चंपई सोरेन रविवार, 18 अगस्त को दिल्ली पहुंचे. हालांकि, उन्होंने कहा कि वो निजी काम के लिए दिल्ली आए हैं. बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर चंपई सोरेन बोले,
“अभी मैं जहां पर हूं, वहीं पर हूं. यहां मेरे बच्चे रहते हैं. मैं उनसे मिलने आता रहता हूं.”
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी में शामिल होने की खबरों के बीच चंपई सोरेन के घर पर लगे हुए JMM के झंडे हटा लिए गए हैं. चंपई सोरेन ने X पर अपने बायो से भी JMM का नाम हटा दिया है. उन्होंने अपनी बायो में केवल झारखंड, पूर्व मुख्यमंत्री लिखा है.
चंपई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर JMM की प्रतिक्रिया भी आई है. JMM प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि उनके बारे में अफवाह फैलाई जा रही है. वो एक क्रांतिकारी शख्सियत हैं. वहीं झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष कैलाश महतो ने कहा कि चंपई सोरेन एक ईमानदार व्यक्ति हैं. जब संकट की घड़ी आई, तब पार्टी ने उनको जिम्मेदारी दी. वो गुरुजी (शिबू सोरेन) के प्रति लॉयल रहे हैं.
वीडियो: 'हमारे खिलाफ साजिश रची गई', हेमंत सोरेन ने जेल से निकलकर क्या-क्या कहा?