The Lallantop

रील के लिए चलती THAR का स्टीयरिंग छोड़ कर स्टंट करता था, पुलिस ने धर लिया, थार भी नहीं बची

आरोपी का नाम इस्माइल चौधरी है. राजस्थान का रहने वाला है. इंस्टाग्राम पर रील्स बनाता था. कार पर स्टंट करता था. कभी कार से पटाखे फोड़ता था तो कभी कार की छत पर बैठ जाता था. अब गिरफ्तार है.

post-main-image
इस्माइल चोधरी चलती जीप की छत पर चढ़कर स्टंट करता था. (फ़ोटो/सोशल मीडिया)

फूल और कांटे. गोलमाल. सन ऑफ़ सरदार. इन तीनों मूवीज़ में एक चीज़ कॉमन है. अजय देवगन और उनके स्टंट. पहली पिक्चर में वो दो बाइकों पर पैर रखकर खड़े हैं, दूसरी में कारों पर और तीसरी में घोड़ों पर. पहले ये सारी चीज़ें मूवीज़ में होती थीं. लेकिन आजकल लोग रील बनाने के लिए ऐसे स्टंट करते रहते हैं. अपने साथ दूसरों की जान भी खतरे में डालते रहते हैं. लेकिन अब पुलिस भी एक्टिव हो गई है. ऐसे स्टंट करने वालों के खिलाफ तुरंत ऐक्शन लेती है. एक मामला सामने आया है. एक लड़का दो थार कारों पर पैर रखकर स्टंट कर रहा था. रील बनाने के लिए. पुलिस ने उसे गिरफ़्तार कर लिया. जीप पर चढ़कर खतरनाक स्टंटबाज़ी करने के आरोप में.

आजतक से जुड़े फ़िरोज़ अहमद खान की रिपोर्ट के मुताबिक़ आरोपी का नाम इस्माइल चौधरी है. राजस्थान के झालावाड़ का रहने वाला है. इंस्टाग्राम पर रील्स बनाता है. कार पर स्टंट करता है. नेशनल हाइवे पर तेज़ रफ़्तार से गाड़ी चलाकर स्टीयरिंग छोड़ देता था. चलती जीप की छत पर चढ़कर स्टंट करता था. पुलिस ने बताया है कि इस्माइल ये सब अपने अकाउंट पर व्यूज़ पाने के लिए करता था.

यह भी पढ़ें: स्टंट करती कार ने कूड़ा बीनने वाले को कुचल दिया, चश्मदीद ने दहलाने वाली बात बताई

झालावाड़ पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने आजतक से बातचीत करते हुए बताया कि इस्माइल चौधरी ने सोशल मीडिया पर ऐसी कई रील्स डाली हुई हैं जिनका स्टंट जानलेवा है. उसने ख़तरनाक तरीक़े से कार चलाई है. अपने साथ-साथ आम नागरिकों की जान को खतरे में डाला है. ऋचा तोमर ने आगे बताया,

"इस्माइल चौधरी ने जैसे वीडियोज़ बनाए, उनसे सड़क दुर्घटना होने के चांस बढ़ जाते हैं. इसलिए इस्माइल पर कार्रवाई करते हुए उन्हें 31 मई को गिरफ़्तार कर लिया गया है. उनकी कार को जब्त कर लिया गया है."

पुलिस ने आगे बताया कि सोशल मीडिया पर ख़तरनाक रील्स बनाने वाले लोगों के ख़िलाफ़ एक अभियान चलाया जा रहा है. एक टीम बनाई गई है. ये टीम ख़तरनाक स्टंट करने वाले लोगों पर नज़र रख रही है. इसी टीम ने इस्माइल के बारे में जानकारी दी. बताया कि वो कभी थार पर स्टंट करता था तो कभी पटाखे जलाता था.

इससे पहले भी झालावाड़ से इसी तरह का एक वीडियो सामने आया था. इस वीडियो में एक शख्स मेन रोड पर चलती हुई कार का दरवाजा खोल स्टंट कर रहा था. फिर उछल कर चलती कार की छत के ऊपर चढ़ जाता है. शख्स की पहचान मोहम्मद आसिफ के तौर पर हुई है. उसके खिलाफ भी झालावाड़ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था. फिलहाल, आरोपी आसिफ फरार है. उसकी तलाश की जा रही है.  

वीडियो: सोशल लिस्ट: पुणे पोर्श कार एक्सीडेंट के बाद नहीं सुधरे लोग, नोएडा में कार से स्टंट कर रील बनाई