अब तक सुनते आए थे कि गायक अपनी आवाज का जादू बनाए रखने के लिए लगातार रियाज के साथ कई तरह के परहेज भी करते हैं, ताकि उनका गला फिट रहे. उनका खान-पान भी अलग तरह का होता है. लेकिन हॉलीवुड की मशहूर सिंगर जेसिका सिम्पसन ने अपनी आवाज से जुड़ा एक ऐसा राज खोला है, जिसे सुनकर सबके कान खड़े हो गए हैं. जेसिका ने अपनी सुरीली आवाज का सीक्रेट ‘Snake Sperm’ को बताया है. आपने सही पढ़ा, ‘सांप का स्पर्म!’. आपके दिमाग में भी वही सवाल उठ रहा होगा जो हमारे मन में आया, ‘क्या ऐसा हो सकता है?’
'Snake Sperm' वाली चाइनीज ड्रिंक पी रही सिंगर, वजह भी बताई
जेसिका सिम्पसन ने हाल ही में अपना 'नैशविल कैन्यन, पार्ट 1' लॉन्च किया है. वो 15 साल बाद म्यूजिक में कमबैक कर रही हैं.

जेसिका ने 29 मार्च को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें वो पीली फ्लोरल ड्रेस और नीली जैकेट में सिरप जैसा कुछ पीती दिख रही थीं. उनके साथ उनके बैंड के लोग भी मौजूद थे. वे जेसिका से पूछते हैं, "ये क्या चक्कर है?" तो जेसिका हंसते हुए बोलती हैं,
"ये कोई चाइनीज हर्बल ड्रिंक है, मेरे वोकल कोच ने इसे पीने को बोला."
जेसिका ने आगे बताया कि फिर किसी ने गूगल किया और पता चला कि उस चीनी ड्रिंक में ‘सांप का स्पर्म’ है. जेसिका ने मजे लेते कहा,
"ये शहद जैसा है, और अगर अच्छी आवाज चाहिए तो सांप का स्पर्म पीना पड़ेगा!"
ये सुनकर बैंड के सदस्य दंग रह गए, और सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. एक यूजर ने लिखा,
“वो इसे कैसे निकाल रही हैं. खुद से? हाथों से? PETA कहां है?”
सोशल मीडिया पर कोई बोला, "ये तो सांपों के लिए #MeToo मूवमेंट शुरू करने का टाइम है!" तो किसी ने लिखा, "जेसिका की आवाज में अब सांप की फुसफुसाहट सुनाई देगी क्या?" खैर मजाक अलग, जेसिका का कहना है कि ये ड्रिंक उनकी आवाज़ को बेहतर कर रही है. अब सच क्या है, ये तो वही जानें या उनका वोकल कोच.
बता दें कि जेसिका ने हाल ही में अपना 'नैशविल कैन्यन, पार्ट 1' लॉन्च किया है. वो 15 साल बाद म्यूजिक में कमबैक कर रही हैं. जाहिर है आवाज को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहतीं. लेकिन सांप का स्पर्म? ये तो वाकई चौंकाने वाला है. वैसे, हॉलीवुड में अजीबोगरीब ट्रेंड्स कोई नई बात नहीं है. किम कार्दशियन काफी पहले बता चुकी हैं कि अपने चेहरे की चमक बनाए रखने के लिए वो 'सैल्मन स्पर्म' का इस्तेमाल करती हैं.
वीडियो: सोशल लिस्ट: सड़क पर रिपोर्टर कर रहा था लाइव, राह चलते बंदे ने जो किया दो देशों में वायरल
.webp)