The Lallantop

10 साल तक पैसा जोड़कर खरीदी फरारी, डिलीवरी के आधे घंटे बाद ही लग गई आग!

जापान के एक म्यूजिक प्रोड्यूसर होन्कॉन ने एक चमचमाती सफेद फरारी 458 स्पाइडर की डिलीवरी करवाई. वो श्यूटो एक्सप्रेसवे पर पहली ड्राइव के लिए निकले थे. मूड फुल ऑन रॉकी-बाल्बोआ वाला. लेकिन उन्हें नहीं पता था कि दस साल का सपना पूरा होने के कुछ ही देर बाद 'जल' भी जाएगा.

post-main-image
16 अप्रैल म्यूजिक प्रोड्यूसर होन्कॉन ने अपनी चमचमाती सफेद फरारी 458 स्पाइडर की डिलीवरी करवाई थी. (फोटो- X)

दस साल तक पाई-पाई जोड़ने के बाद 33 साल के एक शख्स ने अपनी ड्रीम कार खरीदी. फरारी 458 स्पाइडर! लेकिन कार हाथ में आने के एक घंटे के अंदर ही जलकर राख हो गई. सपना सच हुआ, लेकिन था 'कांच' का ही. करीब 43 मिलियन येन, यानी ढाई करोड़ रुपये की कार स्वाहा हो गई!

घटना जापान के टोक्यो की एक सड़क पर हुई. जापानी म्यूजिक प्रोड्यूसर होन्कॉन ने दस साल तक पैसा जमा करके अपनी ड्रीम कार, फरारी 458 स्पाइडर खरीदी थी.  

बीती 16 अप्रैल को जापान के एक म्यूजिक प्रोड्यूसर होन्कॉन ने एक चमचमाती सफेद फरारी 458 स्पाइडर की डिलीवरी करवाई. इंडियन एक्सप्रेस ने द सन के हवाले से बताया कि डिलीवरी के बाद वो श्यूटो एक्सप्रेसवे पर पहली ड्राइव के लिए निकले थे. मूड फुल ऑन रॉकी-बाल्बोआ वाला. लेकिन उन्हें नहीं पता था कि दस साल का सपना पूरा होने के कुछ ही देर बाद 'जल' भी जाएगा. कार दौड़ाते अभी आधा घंटा भी नहीं बीता था कि उसमें से धुआं उठने लगा. और देखते ही देखते उनकी फरारी धू-धू कर जल उठी.

होन्कॉन ने तुरंत कार साइड में लगाई, और बाहर निकले. और फायर ब्रिगेड को फोन ठोक दिया. 20 मिनट में आग तो बुझ गई, लेकिन तब तक फरारी का हाल वैसा हो चुका था, जैसे दिवाली में फुलझड़ी का जलने के बाद होता है. सिर्फ सामने का बंपर बचा, बाकी सब जल गया.

बाद में होन्कॉन ने द सन को बताया,

"मुझे लगा, ये अब ब्लास्ट कर जाएगी. डर के मारे हालत खराब थी. मुझे यकीन है कि जापान में इस तरह की परेशानी का सामना करने वाला मैं अकेला व्यक्ति हूं."

गनीमत बस ये रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन होन्कॉन का दिल? वो तो टूटकर बिखर गया! उन्होंने X पर अपनी आपबीती शेयर की, लिखा,

"मेरी फरारी डिलीवरी के एक घंटे बाद जल गई. शायद मैं जापान का इकलौता बदनसीब हूं, जिसके साथ ऐसा हुआ."

होन्कॉन ये पोस्ट वायरल हो गया. अब तक 36 मिलियन से ज्यादा व्यूज! लोग ये देख शॉक्ड हो गए. कुछ ने सहानुभूति दिखाई, तो कुछ ने मजे लिए.

फिलहाल टोक्यो पुलिस मामले की जांच कर रही है.

वीडियो: सोशल लिस्ट: Instagram और X पर बन रहे बिजली विभ्याग पर मीम, लाइट कटने से परेशान लोगों ने बनाया कॉन्टेंट