जापान में आए भूकंप (Japan Earthquake) के चलते अभी तक 8 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. मलबे के नीचे अभी भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है. इस बीच राहत-बचाव कार्य पूरी तेजी से चल रहा है. जापान के प्रधानमंत्री ने कहा है कि समय बहुत कम है और फंसे हुए लोगों को जल्द से जल्द बाहर निकालना है. इससे पहले, 7.6 तीव्रता का भूकंप आने के चलते जारी की गई सुनामी की चेतावनी (Japan Earthquake Tsunami) को वापस ले लिया गया था.
जापान: भूकंप के चलते 8 की मौत, मलबे के नीचे कई लोग दबे, सुनामी पर आई ऐसी जानकारी
जापान में एक जनवरी के दिन 7.6 तीव्रता का भूकंप आया था. भूकंप का केंद्र जापान के पश्चिमी तट में जमीन के 10 किलोमीटर था. भूकंप इतना तीव्र था कि इसने लगभग 300 किलोमीटर दूर स्थित राजधानी टोक्यो में भी इमारतों को हिला दिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्थानीय प्रशासन ने दो जनवरी को बताया कि मलबे के नीचे से कई लोगों के शव निकाले गए हैं. वहीं कई लोग अभी दबे हो सकते हैं. इधर एक इमरजेंसी मीटिंग में प्रधानमंत्री फूमियो किसिडा ने कहा,
"जितनी जल्दी हो सके, हमें मलबे के नीचे फंसे लोगों को बाहर निकालना चाहिए."
रिपोर्ट्स के अनुसार, जिन इलाकों में भूकंप से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है, वहां करीब एक हजार आर्मी जवानों को तैनात किया गया है. ऐसा ही एक इलाका सुदूर स्थित नोटो प्रायद्वीप है. हालांकि, राहत बचाव कार्य में कई तरह की बाधाओं की सामना करना पड़ रहा है. भूकंप की वजह से सड़कों को नुकसान पहुंचा है और इसके चलते इधर से उधर जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई एयरपोर्ट भी बंद करने पड़े हैं.
वजीमा शहर में काफी नुकसान हुआ है. वहां के फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, 100 से भी अधिक घर और इमारतें पूरी तरह से ध्वस्त हो गए. वहीं असाची-डोरी इलाके में लकड़ी के कई सारे घर मिट्टी में मिल गए हैं. यहां कई लोगों की मौत होने की आशंका है.
इससे पहले, जापान में एक जनवरी के दिन 7.6 तीव्रता का भूकंप आया था. भूकंप का केंद्र जापान के पश्चिमी तट में जमीन के 10 किलोमीटर था. भूकंप इतना तीव्र था कि इसने लगभग 300 किलोमीटर दूर स्थित राजधानी टोक्यो में भी इमारतों को हिला दिया. भूकंप के आते ही सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी और लोगों से इलाकों को खाली करने को कहा गया था. हालांकि, बाद में इस चेतावनी को वापस ले लिया गया.
वीडियो: तारीख: विश्व युद्ध में जापान का आखिरी हथियार क्या था?