The Lallantop

जापान की जमीन नए साल पर भयंकर कांपी, 7.6 तीव्रता का भूकंप, सुनामी पर क्या पता चला?

Japan में एक बार फिर भूकंप आया है. समुद्र की लहरें उफन पड़ी हैं, लोगों से तुरंत घर खाली करने को कहा जा रहा है.

post-main-image
न्यू ईयर पर सुबह-सुबह हिली जापान की धरती | फोटो: इंडिया टुडे

जापान में भयानक तीव्रता के भूकंप (Japan earthquake) के बाद अब और बड़े खतरे की चेतावनी जारी की गई है. जापान के पश्चिमी हिस्से में पहले भूकंप के झटके की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.6 थी. इसके बाद कई और झटके भी आए. जापान के सरकारी न्यूज़ चैनल NHK (Nippon Hoso Kyokai) के मुताबिक, इतनी तीव्रता के भूकंप के बाद, देश के कई तटीय इलाकों में भयानक सुनामी (japan tsunami) आने की आशंका जताई गई है.

सुनामी और समुद्र को लेकर क्या चेतावनी आई?

जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी के मुताबिक भूकंप का केंद्र इशिकावा प्रांत के अनामिजु शहर में था. इसका केंद्र धरती से 10 किलोमीटर नीचे था. भारतीय समय के अनुसार दोपहर 12:40 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. मौसम विज्ञान एजेंसी ने देश के निगाटा और टोयामा प्रांतों के तटीय इलाकों में भी सुनामी की चेतावनी जारी की है. NHK टीवी ने चेतावनी की जानकारी देते हुए कहा है कि पानी की लहरें 5 मीटर (16 फीट) तक ऊंची हो सकती हैं. चैनल ने इलाके के लोगों से जितनी जल्दी हो सके, ऊंचे इलाकों या आसपास की किसी इमारत के ऊंचे फ्लोर्स पर भागने की अपील की है.

NHK के मुताबिक, इशिकावा के वाजिमा शहर में 1.2 मीटर ऊंची सुनामी लहरें पहुंच चुकी हैं, जबकि काशीजावाकी शहर में 40 सेंटीमीटर ऊंचाई की लहरें पहुंच चुकी हैं. साउथ कोरिया की मौसम विज्ञान एजेंसी के मुताबिक, पूर्वी प्रांत गैंगवोन में भी समुद्र का जलस्तर बढ़ सकता है.

ये भी पढें:- दो परमाणु हमला झेलने वाले जापान की असली कहानी क्या है? कैसे बदली किस्मत?

इससे पहले जापान में साल 2011 में 11 मार्च की सुबह 9.1 की तीव्रता का भूकंप आया था. उसके बाद आई सुनामी ने आधे घंटे में जापान का लगभग 70 फीसदी इलाका पानी में डुबो दिया था. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, इस सुनामी में जापान के करीब 20 हजार लोगों की मौत हुई थी. जबकि हजारों लोग लापता हो गए थे.

वीडियो: कोरोना की सुनामी के बीच कोविड टास्क फ़ोर्स ने पीएम मोदी को संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की ज़रूरत बता दी