जापान के हनेडा एयरपोर्ट (Haneda Airport) पर दो प्लेन्स की टक्कर के बाद लगी भीषण आग के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं. वीडियोज में एयरपोर्ट पर प्लेन बुरी तरह जलता दिख रहा है. अब एक और वीडियो सामने आया है. ये उस विमान के अंदर का है, जिसकी एयरपोर्ट पर जापान कोस्ट गार्ड के विमान से टक्कर हुई थी.
जापान के बर्निंग प्लेन के अंदर का वीडियो सामने आया
जापान के हनेडा एयरपोर्ट पर दो विमानों की टक्कर हो गई थी. जिसके बाद भीषण आग लग गई.
ये भी पढ़ें- जापान: भूकंप के चलते 8 की मौत, मलबे के नीचे कई लोग दबे, सुनामी पर आई ऐसी जानकारी
विमान के बाहर आग की लपटें, अंदर धुआं ही धुआंइस वीडियो में पहले विमान की खिड़की के जरिए रनवे पर आग दिख रही है. फिर विमान के अंदर का दृश्य सामने आता है. अंदर धुआं ही धुआं नज़र आ रहा है. पैसेंजर्स घबराए हुए हैं, अपने मुंह पर हाथ रखे नज़र आ रहे हैं. कुछ लोगों के चीखने की आवाज़ भी आ रही हैं. ये वीडियो BNO न्यूज ने शेयर किया है.
देखिए वीडियो:
कैसे हुआ हादसा? अब तक मिली जानकारीबता दें कि 2 जनवरी को जापान के हनेडा एयरपोर्ट पर दो विमानों की टक्कर हो गई थी. एयरपोर्ट पर जापान एयरलाइन्स एक विमान लैंड कर रहा था और जापान कोस्ट गार्ड (JCG) का एक विमान रनवे पर आगे बढ़ रहा था. कोस्ट गार्ड के इस विमान में भूकंप प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत सामग्री थी. जापानी न्यूज एजेंसी क्योडो की रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान दोनों विमानों की टक्कर हो गई और भीषण आग लग गई. विमान आग की लपटों के साथ रनवे पर दौड़ता दिखा.
जापान एयरलाइन्स के विमान में 367 पैसेंजर्स और 12 क्रू मेंबर्स सवार थे. वहीं कोस्ट गार्ड के विमान में उस वक्त 6 क्रू मेंबर्स मौजूद थे. जापान एयरलाइन्स के विमान में मौजूद सभी 379 लोगों को तो निकाल लिया गया, लेकिन कोस्ट गार्ड के विमान में मौजूद 5 क्रू मेंबर्स की मौत हो गई. एक मेंबर घायल अवस्था में बाहर निकला. वहीं जापान एयरलाइन्स के विमान से बाहर आए लोग किस हालत में हैं, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक इस विमान में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है.
जापान के मिनिस्ट्री ऑफ लैंड, इन्फ्रास्ट्रक्चर, ट्रांसपोर्ट एंड टूरिज्म की तरफ से कहा गया है कि इस हादसे की जांच की जा रही है. हनेडा एयरपोर्ट के सभी रनवे फिलहाल बंद कर दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- जापान की जमीन नए साल पर भयंकर कांपी, 7.6 तीव्रता का भूकंप, सुनामी पर क्या पता चला?
वीडियो: जापान के भूकंप का ये वीडियो डरावना है, पूरी तबाही कैमरे पर रिकॉर्ड