जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच सोमवार को मुठभेड़ की खबर सामने आई है. खुफिया इनपुट के आधार पर सुरक्षाबलों को खबर मिली थी कि कुपवाड़ा में दो-तीन आतंकवादी छिपे हुए हैं. इसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने संयुक्त रूप से उनकी तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. जैसे ही सुरक्षा बलों के जवान आतंकियों के करीब पहुंचे, उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सिक्योरिटी फोर्सेज ने भी गोलियां चलाईं. इस दौरान एक पुलिसकर्मी के घायल होने की सूचना है. वहीं एक आतंकवादी को मार गिराया गया है.
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, पुलिस का एक जवान घायल
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों की आतंकवादियों से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान एक आतंकवादी के मारे जाने की खबर है. वहीं ऑपरेशन के दौरान पुलिस का एक जवान घायल हो गया.

एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि हंदवाड़ा में चल रही मुठभेड़ में अब तक एक आतंकवादी मारा गया है. इससे पहले कुपवाड़ा जिले के क्रुंभुरा जचलदारा राजवार हंदवाड़ा में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना मिली थी. इसके आधार पर सुरक्षा बलों की ओर से एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया था. पुलिस अधिकारी ने कहा कि अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई और मुठभेड़ शुरू हो गई. अभियान अभी भी जारी है और आगे के विवरण की प्रतीक्षा है.
इससे पहले रविवार को सेना के अधिकारियों को खुफिया जानकारी मिली थी कि आतंकवादी इलाके में छिपे हैं. इसके बाद सुरक्षाबलों ने हंदवाड़ा के जाकलदारा के कम्हूरा गांव में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. आज तक के रिपोर्टर अशरफ वानी की रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षाबलों को इलाके में 2 से 3 आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना थी, जिसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की संयुक्त टीम ने इनकी घेराबंदी की. पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान चलाया गया. जैसे ही सेना के जवान आतंकियों के करीब पहुंचे, उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी. सेना की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई. ऑपरेशन के दौरान एक जवान के घायल होने की सूचना है. उसका इलाज किया जा रहा है. इलाके को सील कर दिया गया है.
वीडियो: ‘पाकिस्तान ने हमेशा धोखा दिया…’ PM मोदी ने भारत और पाकिस्तान के रिश्तों पर क्या बताया?