The Lallantop

बिछिया से पहचानी बहन की लाश, दम तोड़ते शख्स ने किया फोन, जयपुर ब्लास्ट में अब तक 14 की मौत, 80 घायल

Jaipur Blast Accident Update: हादसे में 13 घायलों की मौत SMS अस्पताल और एक की मौत जयपुरिया अस्पताल में हुई है. राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत के निर्देश पर इस हादसे की जांच के लिए एक कमेटी गठित की गई है. यह कमेटी सड़क दुर्घटना के सभी पहलुओं की विस्तृत जांच करेगी.

post-main-image
जयपुर टैंकर ब्लास्ट हादसे की जांच के लिए बनी कमेटी (फोटो: आजतक)

राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर 20 दिसंबर की सुबह हुए गैस टैंकर हादसे (Jaipur Blast Accident Update) में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं घायलों की संख्या 80 पहुंच गई है, जिनमें से 30 गंभीर रूप से घायल हैं. जानकारी के मुताबिक, 13 घायलों की मौत सवाई मान सिंह (SMS) अस्पताल और एक की मौत जयपुरिया अस्पताल में हुई है. राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख और घायलों को एक लाख रुपये मुआवजा देने एलान किया है. 

जांच के लिए बनी कमेटी

इस मामले को लेकर ‘सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ़्टी’ ने राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत से रिपोर्ट मांगी है. मुख्य सचिव सुधांश पंत के निर्देश पर इस हादसे की जांच के लिए एक कमेटी गठित की गई है. यह कमेटी सड़क दुर्घटना के सभी पहलुओं की विस्तृत जांच करेगी. सुप्रीम कोर्ट ने रिपोर्ट जमा करने की टाइमलाइन 20 जनवरी तक दी है.

बिछिया देख पहचानी बहन की लाश

हादसे के बाद जयपुर का SMS हॉस्पिटल दिनभर हादसे में झुलसे लोगों की चीखों से गूंजता रहा. अपनों की लाशें देखकर लोगों की उम्मीदें टूटती दिखीं. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, एक मृतका अनीता के भाई बसराम ने बताया-

“जब कहीं भी पता नहीं चला तो डरते-डरते हम मॉर्च्युरी में पहुंचे. वहां एक शव रखा था. सिर से पैर तक जला हुआ. पैरों में पहनी बिछिया पर नजर गई तो सारी उम्मीदें टूट गईं. वो शव मेरी बहन का था.”

शख्स ने चाचा को लगाई कॉल

इसी हादसे में घायल एक शख्स ने 95% जलने के बाद भी अपने चाचा से फोन पर बातचीत की. उसके चाचा सीताराम चौधरी ने दैनिक भास्कर को बताया कि उनका भतीजा राधे रोज की तरह अपने गांव बालमुकुंदरपुरा नाडा से काम पर जाने के लिए निकला था. विस्फोट से फैली आग के सीधा चपेट में आने से राधेश्याम बुरी तरह झुलस गया. इसके बावजूद वह किसी तरह हिम्मत जुटाकर ब्लास्ट वाली जगह से दूर गया. वहां से कॉल कर उसने सीताराम चौधरी को सूचना दी.

सीताराम ने आरोप लगाया कि SMS हॉस्पिटल पहुंचने के बाद भी भतीजे को समय से इलाज नहीं मिला. इलाज के दौरान दोपहर करीब 1 बजे राधेश्याम ने दम तोड़ दिया.

इसी हादसे में एक बाइकसवार कपल भी घायल हो गया. दोनों को 50 से 60% बर्न है. आग से युवक के हेलमेट का प्लास्टिक पूरी तरह पिघल गया. जिससे अंदर लगा थर्माकोल पिघलकर उनके सिर में चिपक गया है. अभी दोनों की हालत स्थिर है.

फिलहाल, इस हादसे में 5 अज्ञात मृतकों का DNA जांच के लिए सैंपल भेजा गया है. प्रशासन अज्ञात मरीजों की शिनाख्त में जुटा है.

चेहरे से चिपका हेलमेट, पक्षी तक जल गए

यह हादसा इतना खौफनाक और भयंकर था कि टैंकर फटने के बाद उठी आग की लपटों से कई पक्षी तक जल गए. बस और ट्रक के साथ हाईवे पर कई गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गईं. आग की तपिश से एक बाइक सवार का हेलमेट उनके चेहरे पर चिपक गया. और उनकी आंखे तक जल गईं. घायलों के बीच एक ऐसा शव हॉस्पिटल पहुंचा जिसका केवल धड़ था, सिर और पैर गायब थे.

ये भी पढ़ें: थैले में सिमट गया शव, चेहरे से चिपका हेलमेट, पक्षी तक जल गए, इतना भयावह था जयपुर ब्लास्ट

कैसे हुआ था हादसा?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, LPG टैंकर 20 दिसंबर की सुबह करीब अजमेर से जयपुर की ओर आ रहा था. सुबह 5 बजकर 45 मिनट पर ये टैंकर भांकरोटा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने यू-टर्न पर पहुंचा. टैंकर चालक ने वापस अजमेर की ओर यू-टर्न लेना शुरू किया. लेकिन ठीक उसी समय दूसरी लेन पर एक ट्रक भी जयपुर से अजमेर की ओर जा रहा था. ठीक उसी मौके पर ट्रक और टैंकर के बीच टक्कर हो गई. ट्रक टैंकर के उस हिस्से में आकर भिड़ गया, जहां टैंकर का नोजल लगा हुआ था. नोजल यानी टैंकर में गैस भरने और निकालने वाला नलनुमा उपकरण.

ट्रक के धक्के से नोजल टूट गया. और अंदर भरी हुई गैस रिसने लगी. फिर ये गैस रिसकर आसपास के 200 से 250 मीटर के एरिया में तेजी से फैल गई. चूंकि टक्कर से चिंगारी निकली थी, तो इस चिंगारी से इस गैस में आग लगी और मौके पर जोरदार धमाका हो गया. धमाका कितना बड़ा था, आप इसका अंदाज इस बात से लगा सकते हैं कि धमाके से उपजे आग के गोले ने सवा किलोमीटर के इलाके को जद में ले लिया. 40 से ज्यादा गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं. कई से लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला. खबरों के मुताबिक, टैंकर के पीछे चल रही उदयपुर से जयपुर आ रही एक स्लीपर बस इस हादसे का शिकार हुई.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट की पूरी कहानी क्या है? थैली में आई लाशें!