राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर. यहां के एक स्कूल का CCTV फ़ुटेज बाहर आया है. वीडियो में महिला टीचर क्लासरूम में 10 साल की बच्ची के बाल को पकड़कर उसे ज़मीन पर पटकती दिख रही हैं. बताया जा रहा है कि ग़ुस्साई टीचर ने बच्ची को इतने जोर से पटका कि उसके हाथ में मोच तक आ गई. इससे बच्ची चिल्लाकर रोने लगी, लेकिन फिर भी टीचर को कुछ महसूस नहीं हुआ. अब महिला टीचर पर कार्रवाई हुई है. उन्हें प्रिंसिपल की शिकायत पर सस्पेंड कर दिया गया है.
क्लास में बच्ची के बाल पकड़कर उसे जमीन पर पटका, महिला टीचर सस्पेंड हो गईं
Rajasthan News: घटना Jaipur के बनीपार्क स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय की है. बताया गया कि ग़ुस्साई टीचर ने बच्ची को इतने जोर से पटका कि उसके हाथ में मोच तक आ गई.

घटना जयपुर के बनीपार्क स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय की बताई जा रही है. आजतक की ख़बर के मुताबिक़, 3 अगस्त को बबीता चौधरी क्लास ले रही थीं. वो लेवल-2 की टीचर हैं. इसी दौरान उन्हें किसी बात पर ग़ुस्सा आ गया. तभी उन्होंने कथित तौरपर 10 साल की बच्ची के बाल पकड़े और उसे इतने झटके से खींचा कि वो ज़मीन पर गिर पड़ी. ये देख सारे बच्चे डर गए, फिर भी महिला टीचर ने उसे नहीं संभाला. बच्ची रोई तो, लेकिन फिर चुप होकर अपनी जगह पर जा बैठी.

स्कूल की प्रिंसिपल ने शिक्षा विभाग से बबीता चौधरी की लिखित शिकायत की है. साथ ही, दूसरे टीचर्स ने भी इसे लेकर शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा है. इस पर शिक्षा विभाग ने बबीता चौधरी पर सख़्त कार्रवाई की है. उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. जयपुर ज़िला शिक्षा अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि स्कूल प्रिंसिपल की शिकायत और CCTV फ़ुटेज को देखने के बाद मामले का संज्ञान लिया गया है. टीचर बबीता चौधरी को सस्पेंड किया गया है और इस मामले में आगे जांच की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, इससे पहले भी बबीता चौधरी की बच्चों से मारपीट की शिकायतें मिल चुकी हैं.
ये भी पढ़ें - पेन चुराने के आरोप में तीसरी क्लास के छात्र की लकड़ी और बैट से पिटाई
महिला टीचर ने क्या बताया?हालांकि, बबीता चौधरी का दूसरा तर्क है. उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं था, जिसकी शिकायत की जाए. बेवजह क्लास के CCTV उतारना और उसके फ़ुटेज वायरल करना ये दिखता है कि शिक्षा के मंदिर में कैसे राजनीति हो रही है.
वीडियो: ‘भूखे पेट सोते हैं’ पुलिस बनना चाहती 12 साल की दलित बच्ची की बातें सोचने पर मजबूर कर देगी