कर्नाटक में जैन मुनि कामकुमार नंदी की हत्या को पुलिस ने अब तक की जांच में पैसों के लेन-देन से जुड़ा मामला बताया है. वहीं BJP इसमें ‘आतंकी संगठन ISIS की भूमिका’ बता रही है. उसने इस मामले में CBI जांच की मांग की है. वहीं कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खडगे ने कहा है कि जैन समाज राज्य सरकार की जांच से संतुष्ट है और उन्होंने किसी दूसरी एजेंसी से जांच की बात नहीं कही है.
जैन मुनि की हत्या पर कर्नाटक से यूपी तक बवाल, और लोग शामिल होने का शक, उधारी वाला ऐंगल क्या है?
जैन मुनि की हत्या कर लाश के टुकड़े किए और बोरवेल में फेंक आए आरोपी.

कर्नाटक के बेलगावी जिले में जैन मुनि की हत्या के मामले में पुलिस दो आरोपियों को पकड़ चुकी है. दोनों आरोपियों को पुलिस कस्टडी में भेजा गया है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक 11 जुलाई को बेलगावी जिला अदालत ने दोनों आरोपियों को 8 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेजा. इस मामले में पुलिस को और लोगों के शामिल होने का भी शक है, जिसकी जांच जारी है.
जैन मुनि की हत्या, बोरवेल में मिले थे शव के टुकड़ेमामला बेलगावी जिले के चिकोडी तालुका के हिरेकोडी गांव में स्थित नंदीपर्वत आश्रम का है. आजतक के सगाय राज की रिपोर्ट के मुताबिक 6 जुलाई को खबर आई कि आश्रम में रहने वाले आचार्य कामकुमार नंदी लापता हैं. उन्हें 5 जुलाई की रात आश्रम में उनके कमरे में देखा गया था. 7 जुलाई को जैन मुनि के शिष्यों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
8 जुलाई की शाम जैन मुनि का शव मिला रायबाग तालुका के कटकभावी गांव में एक बोरवेल में मिला. शव के टुकड़े किए गए थे. पुलिस ने जैन मुनि की हत्या के आरोप में नारायण माली और हसन नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में दर्ज FIR में बताया गया कि नारायण माली और हसन ने जैन मुनि का मर्डर किया. FIR के मुताबिक दोनों आरोपियों ने 5 जुलाई की रात पहले जैन मुनि को बिजली का झटका देकर मारने की कोशिश की. जब वो इसमें कामयाब नहीं हुए तो गला घोंटकर जैन मुनि की हत्या कर दी.
FIR में लिखा गया है कि सबूत नष्ट करने के लिए आरोपियों ने जैन मुनि के शव को एक बोरे में रखा. फिर उसे लेकर बाइक से रायबाग तालुका के कटकभावी गांव गए. दोनों ने कथित तौर पर जैन मुनि के शरीर के टुकड़े कर बोरवेल में डाल दिया.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नारायण ने जैन मुनि से लाख रुपये उधार लिए थे, लेकिन उन्हें वापस नहीं किया. नारायण आश्रम के पास ही खेती का काम करता है. पुलिस ने कहा कि जब जैन मुनि ने पैसे लौटाने पर जोर दिया तो नारायण ने अपने ड्राइवर दोस्त हसन की मदद से उनकी हत्या कर दी.
जैन समाज ने आरोपियों के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है. आजतक के उस्मान चौधरी की रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के मेरठ में भी जैन समाज के लोगों ने जैन मुनि की हत्या का विरोध किया है. मेरठ में जैन समाज के लोगों ने जैन मुनि की हत्या के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय में प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा. इनमें कवियत्री अनामिका जैन अंबर, उनके पति कवि सौरभ जैन सुमन भी शामिल थे.
कर्नाटक में BJP जैन मुनि की हत्या के मामले में CBI जांच की मांग कर रही है. 12 जुलाई को BJP के एक प्रतिनिधिमंडल की ओर से कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत को इससे जुड़ा एक ज्ञापन भी सौंपा गया है.
वीडियो: कर्नाटक हाई कोर्ट ने फेसबुक को भारत में बंद कराने की बात क्यों कही?