भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा (Sania Mirza) ने संन्यास की घोषणा कर दी है. सानिया ने कहा है कि 2022 उनका आखिरी सीज़न होने जा रहा है. इसके बाद वह टेनिस कोर्ट पर नहीं दिखेंगी. बता दें कि सानिया मिर्ज़ा साल के पहले ग्रैंडस्लैम यानी ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेने पहुंची हैं. और महिला डबल्स के पहले राउंड में ही सानिया को हार का सामना भी करना पड़ा है. हार के बाद सानिया मिर्ज़ा ने अचानक से अपने रिटायरमेंट प्लान पर खुलासा किया. सानिया ने कहा कि वह अपने तीन साल के बेटे के साथ यात्रा कर रही हैं. जोकि बेहद खतरनाक है. और उन्हें रिकवरी में भी वक्त लग रहा है. सानिया ने कहा,
'रिटायमेंट लेने की कुछ वजह हैं, ये उतना सिंपल नहीं है कि 'ठीक है, अब मैं खेलने नहीं जा रही हूं'. मैं ये महसूस कर रही हूं कि मुझे रिकवरी में काफी वक्त लग रहा है. मैं अपने तीन साल के बेटे के साथ यात्रा कर रही हूं, जो काफी ज़्यादा रिस्की है. और इस बात का मुझे ध्यान रखना होगा.'
पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में सानिया ने आगे कहा,
'मुझे लगा रहा है कि मेरा शरीर अब साथ नहीं दे रहा है. मेरा घुटना भी आज दर्द कर रहा था. मैं ये नहीं कह रही कि मेरी हार की वजह यही है. लेकिन अब मेरी उम्र बढ़ रही है. और चोट से रिकवरी में काफी वक्त लग रहा है.'
बता दें कि सानिया मिर्ज़ा इस समय 35 साल की हैं. लगातार इंजरी से जूझती भी रही हैं. 2017 के बाद अगले दो सीजन सानिया टेनिस कोर्ट से दूर रहीं. 2020 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में वापसी की. और महिला डबल्स के पहले राउंड में ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद सानिया ने विंबलडन, फ्रेंच और US ओपन मिस किया. फिर 2021 में सानिया ने ऑस्ट्रेलियन ओपन और फ्रेंच ओपन भी मिस कर दिया. अपने रिटायरमेंट प्लान पर सानिया ने कहा,
'जैसा कि मैंने कहा है. मैं अब भी खेलना चाहती हूं. लेकिन ये पक्का नहीं है कि पूरा सीज़न खेल भी पाउंगी. वापसी के लिए मैंने कड़ी मेहनत की है. वजन कम किया. फिटनेस पर काम किया. और नई मां के लिए उदाहरण बनने की कोशिश की, जो अपने सपने पूरे करना चाहती हैं.'
बताते चलें कि ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 में सानिया और यूक्रेन की उनकी जोड़ीदार नादिया किचनोक को स्लोवेनिया की जोड़ीदार के खिलाफ 4-6, 6-7से शिकस्त मिली. इस हार के साथ ही सानिया का महिला डबल्स में सफर थम गया. हालांकि छह बार की ग्रैंडस्लैम विनर सानिया मिर्ज़ा के पास अब भी ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने का मौका है. सानिया मिक्स्ड डबल्स में भिड़ेंगी. और उन्होंने अमेरिका के राजीव राम को अपना जोड़ीदार बनाया है.