इजरायली PM बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर ड्रोन हमले के एक महीने के भीतर दूसरा हमला (Benjamin Netanyahu Home Attack) हुआ है. इस बार दो फ्लैश बम उनके घर पर की ओर दागे गए. ये फ्लैश बम घर के बाहर बगीचे में गिरे. हमले के वक्त ना तो नेतन्याहू घर पर मौजूद थे ना ही उनकी फैमिली. फिलहाल किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना सामने नहीं आई है. हमला किसने किया, इसकी भी जिम्मेदारी किसी ने अभी तक नहीं ली है.
नेतन्याहू के घर पर फिर हुआ हमला, बगीचे में गिरे बम, रक्षा मंत्री ने वार्निंग दे डाली
Netanyahu Home Attack: इजरायली PM नेतन्याहू के घर पर फिर हमला हुआ. दो फ्लैश बम उनके घर के बगीचे की ओर दागे गए. हमले के वक्त ना तो नेतन्याहू घर पर मौजूद थे ना ही उनकी फैमिली. फिलहाल किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना सामने नहीं आई है.
उत्तरी इजरायली शहर कैसरिया में स्थित इजरायली PM बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर हमले की इजरायल के राष्ट्रपति ने निंदा की है. इजरायली राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग ने एक्स पर एक पोस्ट में हमले की निंदा की और कहा कि जांच चल रही है. सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-गविर (Itamar Ben Gvir) ने ‘X’ पर कहा,
“प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ उकसावे की कार्रवाई सभी सीमाओं को पार कर गई है. आज रात उनके घर पर फ्लैश बम दागना एक और लाल रेखा को पार करने जैसा है.”
वहीं इजरायल के रक्षा मंत्री काट्ज (Katz) ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि अब सारी हदें पार हो चुकी हैं. अब सब्र का बांध टूट चुका है. उन्होंने सुरक्षा और न्यायिक एजेंसियों से जरूरी और कठोर कदम उठाने को कहा है.
पिछले महीने भी हुआ था ड्रोन हमलाइससे पहले 19 अक्टूबर को नेतन्याहू के घर पर ड्रोन हमला किया गया था. तब हमले की जिम्मेदारी लेबनान के चरमपंथी समूह हिजबुल्लाह ने ली थी. उस वक्त भी नेतन्याहू घर पर मौजूद नहीं थे. बाद में नेतन्याहू ने X पोस्ट करते हुए कहा,
‘मुझे और मेरी पत्नी को मारने की कोशिश हिजबुल्लाह की बड़ी गलती है. इजराइल के नागरिकों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने वालों को नतीजा भुगतना होगा.’
ये भी पढ़ें: इजराइली PM बेंजामिन नेतन्याहू के भाषण के बीच हंगामा, प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाए- ‘आपको शर्म आनी चाहिए...’
‘आयरन डोम’ क्यों नहीं रोक पा रहा हमले?इजरायल के पास मिसाइलों का पता लगाने और उन्हें रोकने के लिए दुनिया का सबसे जबरदस्त एयर डिफेंस सिस्टम है. लेकिन फिर भी इसकी रडार में ड्रोन नहीं आ पाते. इसके पीछे की वजह भी जान लीजिए. दरअसल, ड्रोन को बनाने में अक्सर काफी कम सॉलिड मैटेरियल का यूज होता है. ये तेज गति वाले रॉकेट्स और विस्फोटकों की तुलना में कम गर्मी पैदा करते हैं. इससे उनको आसानी से डिटेक्ट नहीं किया जा सकता. डिफेंस एक्सपर्ट लिरन एंटेबी बताते हैं कि ड्रोन काफी कम ऊंचाई पर उड़ता है. अगर उसे देख भी लिया जाए तब भी उस वक्त उसे निशाना बनाना खतरनाक हो सकता है, क्योंकि उसमें विस्फोटक भरे होते हैं. इससे घरों और लोगों को नुकसान हो सकता है.
वीडियो: इजरायल की एयर डिफेंस को चकमा देते हुए बेंजामिन नेतन्याहू के घर के पास फटा लेबनान का ड्रोन