इजरायल (Israel) ने 23 मार्च को गाजा के एक हॉस्पिटल पर एयर स्ट्राइक किया. इसमें हमास (Hamas) के एक पॉलिटिकल लीडर और फिलिस्तीनी चिकित्सक (Palestinian medics) समेत पांच लोग मारे गए. इजरायल ने बताया कि इस अटैक में हमास के एक बड़े नेता को टार्गेट किया गया था. वहीं, गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि ये हमला खान यूनिस शहर के नासिर हॉस्पिटल के सर्जरी डिपार्टमेंट पर हुआ.
गाजा के हॉस्पिटल पर इजरायल की एयर स्ट्राइक, हमास लीडर समेत 5 की मौत
Israel ने 23 मार्च को Gaza के एक हॉस्पिटल पर एयर स्ट्राइक किया. इस हमले में Hamas के एक बड़े पॉलिटिकल लीडर को टार्गेट किया गया था. फिलिस्तीनी अधिकारियों ने 22 मार्च को बताया कि लगभग 18 महीने से चल रहे संघर्ष में मरने वालों की संख्या 50 हजार से ज्यादा हो गई है.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली सेना ने बताया कि उन्होंने पुख्ता इंटिलीजेंस इनपुट के आधार पर ये कार्रवाई की. और अटैक में सटीक हथियारों का इस्तेमाल किया ताकि घटनास्थल पर कम से कम नुकसान पहुंचे. हमास ने बताया है कि उनके पॉलिटिकल ऑफिस के सदस्य इस्माइल बरहौम की हत्या कर दी गई है. इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने इसकी पुष्टि की है कि हमले का टार्गेट बरहौम थे. हालांकि, सेना (IDF) ने टार्गेट का नाम नहीं बताया. उसने टार्गेट को हमास का एक प्रमुख आतंकी बताया.
हमास के अल-अक्सा टीवी ने बताया कि इजरायल के पिछले हमले में बरहौम घायल हो गए थे, जिसके चलते हॉस्पिटल में उनका इलाज कराया जा रहा था. इजरायल का दावा है कि हमास व्यवस्थित ढंग से हॉस्पिटल,स्कूल और शेल्टर होम्स में अपना ठिकाना बनाता है. लेकिन हमास की ओर से इसका खंडन किया जाता है. सोशल मीडिया पर हमले का एक वीडियो वायरल है, जिसमें हॉस्पिटल की तीसरी मंजिल पर आग जलती हुई दिखाई दे रही है. हालांकि रॉयटर्स ने इस फुटेज की पुष्टि नहीं की है.
लगभग दो महीने के सीजफायर के बाद गाजा के लोग फिर से अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे हैं. क्योंकि इजरायल ने सीजफायर तोड़कर 18 मार्च से हमास के खिलाफ एक नया हवाई और जमीनी अभियान शुरू कर दिया है. इससे पहले हमास ने बताया था कि एक दूसरे हमले में उनके नेता सलाह अल बरदावील की मौत हो गई. इजरायली सेना ने भी 22 मार्च को इसकी बर्दावील को मार गिराने की पुष्टि की थी.
हमास से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, बरदावील और बरहौम हमास के 19 सदस्यीय डिसीजन मेकिंग बॉडी (दि पॉलिटिकल ऑफिस) के सदस्य थे. इनमें से 11 लोग 2023 के अंत में युद्ध शुरू होने के बाद से मारे गए हैं. 23 मार्च को तड़के पूरे नॉर्थ, मिडिल और साउथ गाजा विस्फोट की आवाजों से गूंज उठी, क्योंकि इजरायली विमानों ने इन इलाकों में अपने टार्गेट को निशाना बनाया.
इजरायली सेना ने इन हमलों के बाद बताया कि वह अपनी कार्रवाई को और आगे बढ़ा सकती है. उन्होंने आगे बताया कि उनकी एक डिवीजन जो लेबनान में एक्टिव थी, अब गाजा में संभावित कार्रवाई की तैयारी कर रही है. फिलिस्तीनी अधिकारियों ने 22 मार्च को बताया कि लगभग 18 महीने से चल रहे संघर्ष में मरने वालों की संख्या 50 हजार से ज्यादा हो गई है.
इजरायली सेना ने बताया कि वह नागरिकों को होने वाले नुकसान को कम करने की पूरी कोशिश कर रही है. उन्होंने हमास के स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा दिए गए आंकड़ों पर सवाल उठाए हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, गाजा में मरने वालों में से ज्यादातर आम नागरिक है. वहीं इजरायल ने बताया कि इनमें लगभग 20 हजार से ज्यादा लड़ाके शामिल हैं.
वीडियो: इजरायल और हमास के बीच हुए संघर्ष विराम समझौते के बाद घर लौटे 90 फिलिस्तीनी, 3 इजरायली भी शामिल