The Lallantop

मिडिल ईस्ट में फिर शुरू होगा युद्ध? अब इजरायल ने लेबनान पर किए ताबड़तोड़ हमले, 8 की मौत

Israel strikes Lebanon: इजरायल ने हिज़बुल्लाह के कमांड सेंटर्स और दर्जनों रॉकेट लॉन्चर्स पर हमला किया है. इन हवाई हमलों ने दक्षिणी लेबनान को निशाना बनाया है.

post-main-image
(फ़ोटो - सोशल मीडिया)

क्या मिडिल ईस्ट में फिर शुरू होगा युद्ध? ये सवाल इसलिए क्योंकि इजरायल ने ख़ुद पर हुए रॉकेट हमलों के बाद से लेबनान के दक्षिणी हिस्से पर हमले तेज़ कर दिये हैं (Israel strikes Lebanon). इन हमलों में अब तक 8 लोगों की मौत हुई है. लेबनान के प्रधानमंत्री नवफ सलाम (Lebanon PM Nawaf Salam) ने कहा है कि अगर ऐसे ही हमले होते रहे तो इससे उनका देश एक ‘नए युद्ध’ में फंस सकता है. उन्होंने अपने देश के लोगों को सलाह देते हुए कहा कि इजरायल दक्षिणी सीमा पर नए सिरे से सैन्य अभियान चला रहा है. जिससे लेबनानी लोगों को परेशानी होगी.

इजरायल की सेना ने 22 मार्च को कहा कि उस पर रॉकेट से हमला हुआ है. लेबनान की सीमा पर स्थित मेटुला शहर की ओर से छह रॉकेट दागे गए. इनमें से तीन इजरायल में घुसे, जिन्हें रोक दिया गया. इस हमले में जानमाल का नुक़सान होने की ख़बर नहीं आई.

उधर, अलजज़ीरा की ख़बर के मुताबिक़, लेबनान के हिज़बुल्लाह ने इजरायल पर हुए हमलों की ज़िम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया है. हिज़बुल्लाह की तरफ़ से कहा गया कि रॉकेट लॉन्च से उसका कोई संबंध नहीं है और वो युद्धविराम के लिए प्रतिबद्ध है. किसी भी ग्रुप ने हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है.

हिज़बुल्लाह ने इजरायल पर रॉकेट हमलों से तो इनकार किया ही, साथ ही उसने इजरायल पर आरोप लगाए कि उसे हमलों को फिर से शुरू करने का बस बहाना चाहिए. हिज़बुल्लाह ने नवंबर, 2024 में हुए युद्ध विराम के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. जिससे दोनों पक्षों के बीच एक वर्ष से चल रहा युद्ध समाप्त हो गया था.

इधर इजरायली सेना ने कहा कि वो रॉकेट दागने वाले संगठन की पहचान की पुष्टि नहीं कर सका है. लेकिन इसके बाद उसने तुरंत हिज़बुल्लाह के कमांड सेंटर्स और दर्जनों रॉकेट लॉन्चर्स पर हमला शुरू कर दिया. इजरायली हवाई हमलों से दक्षिणी लेबनान को निशाना बनाया गया.

रॉयटर्स की ख़बर के मुताबिक़, इसमें कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है. लेबनान के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इजरायली हमलों से बिंट जेबिल और टूलिन में तीन लोग मारे गए. साथ ही, टायर शहर में पांच लोग मारे गए हैं. ये दोनों शहर दक्षिणी लेबनान में मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें - इजरायल-लेबनान सीमा पर मौजूद हैं 600 भारतीय सैनिक!

वीडियो: दुनियादारी: इजरायल-लेबनान के बीच सीज़फायर की क्या डील हुई? हिजबुल्लाह क्या खत्म हो जाएगा?