इजरायल और हमास (Israel Hamas Ceasefire) के बीच का संघर्ष विराम समझौता ‘नाजुक’ अवस्था में है. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर इस समझौते के उल्लंघन के आरोप लगाए हैं. इस बीच इजरायल ने कहा है कि उनके एयरफोर्स ने लेबनान में हिजबुल्लाह के दो ठिकानों पर हमला किया है. इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने आरोप लगाया है कि इन ठिकानों पर हिजबुल्लाह के हथियार रखे थे.
युद्ध विराम बावजूद जारी हैं इजरायल के हमले, लेबनान में हिजबुल्लाह के दो ठिकानों पर सैन्य कार्रवाई
Israel और Hamas ने एक-दूसरे पर युद्ध विराम के समझौते के उल्लंघन के आरोप लगाए हैं. इजरायली डिफेंस फोर्स ने कहा कि उन्होंने लेबनान में हिजबुल्लाह के दो ठिकानों पर हमला किया है.

IDF ने 7 फरवरी को सोशल मीडिया X पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है,
लेबानानी क्षेत्र में दो सैन्य ठिकानों पर IDF ने हमला किया. इनमें हिजबुल्लाह के हथियार थे जो युद्धविराम समझौते का उल्लंघन था. IDF इजरायल के लिए किसी भी खतरे को दूर करने के लिए काम करता रहेगा. युद्धविराम समझौते के तहत IDF आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह के उन प्रयासों को रोकेगा जिसमें वो अपने फोर्सेज के पुनर्निर्माण की कोशिश करेंगे.
ये भी पढ़ें: इजरायल के सेनाध्यक्ष ने 'हम असफल रहे' लिखकर दिया इस्तीफा, अंदर की कहानी ये है?
अधर में लटका समझौता?दोनों पक्षों में हुए समझौते के तहत लेबनान की सेना को संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों के साथ लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में तैनात किया जाना था. क्योंकि 60 दिनों की अवधि में इजरायली सेना को वहां से हटना था. इजरायली सेनाओं की वापसी के लिए 26 जनवरी की तारीख तय हुई थी. बाद में इसे 18 फरवरी तक बढ़ा दी गई.
ईरान समर्थित हिजबुल्लाह को भी अपनी सेनाओं को लिटानी नदी के उत्तर में- सीमा से लगभग 30 किलोमीटर दूर बुलाना था. साथ ही दक्षिण लेबनान में उनके बचे हुए सैन्य ठिकानों को बंद करना था.
दोनों पक्षों के बीच विवाद की शुरुआत 7 अक्टूबर, 2023 को हुई थी. हमास ने सीमा पार से हमला करके करीब 250 लोगों को अगवा कर लिया था और 1200 इजरायली लोगों की हत्या कर दी थी. इस हमले के बाद इजरायल ने भी जवाबी कार्रवाई की. फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इस युद्ध में 46,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं और हजारों लोग मलबे के नीचे दब गए. करीब 11,000 फिलिस्तीनी लापता हैं.
वीडियो: दुनियादारी: इजरायल ने वेस्ट बैंक में ऑपरेशन क्यों शुरू किया?