हमास से जारी जंग के बीच इजरायल के सीरिया पर हवाई हमला करने की खबर आ रही है. अंतरराष्ट्रीय न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सीरिया के सरकारी चैनल के हवाले से ये जानकारी दी है. रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल ने सीरिया के प्रमुख हवाई अड्डों को निशाना बनाया है. इनमें दमिश्क और अलेप्पो शहर के एयरपोर्ट शामिल हैं. सीरियाई मीडिया के मुताबिक हमले के बाद दोनों एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है.
इजरायल ने अब सीरिया पर हवाई हमला किया, दो बड़े एयरपोर्ट पर गिराए बम
ऐसी खबरें हैं कि इजरायल ने सीरिया के प्रमुख हवाई अड्डों को निशाना बनाया है. इनमें दमिश्क और अलेप्पो शहर के एयरपोर्ट शामिल हैं.
सीरिया के सूचना मंत्रालय से जुड़ी सीरियन अरब न्यूज एजेंसी (SANA) ने सैन्य सूत्रों के हवाले से कहा कि हमला 12 अक्टूबर की दोपहर लगभग 1.50 बजे हुआ. इजरायली सेना ने अलेप्पो और दमिश्क एयरपोर्ट पर हमला किया. इस हमले में एयरपोर्ट के हवाईपट्टी को नुकसान पहुंचा है. सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि इजरायल ने गाजा में अपने अपराधों से दुनिया का ध्यान भटकाने के लिए सीरिया पर हमला किया.
रॉयटर्स के मुताबिक स्थानीय मीडिया चैनल Sham FM ने बताया है कि सीरिया ने भी अपने हवाई डिफेंस को इन हमलों का जवाब देने का आदेश दिया है. बताया गया है कि हवाई हमले में अलेप्पो हवाई अड्डे को नुकसान हुआ है, अब तक किसी व्यक्ति के मौत की खबर नहीं है. दमिश्क एयरपोर्ट को लेकर कोई अपडेट फिलहाल नहीं है.
रॉयटर्स ने बताया है कि इन हमलों को लेकर इजरायल की तरफ से अब तक कोई बयान नहीं आया है.
(ये खबर अपडेट हो रही है.)
ये भी पढ़ें- 'सायरन बज रहे, मैं प्रेग्नेंट हूं...', इजरायली बंकर में बेटी के साथ फंसी भारतीय महिला ने क्या बताया?