कतर लंबे समय से इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम और बंधक रिहाई वार्ता को लेकर मध्यस्था कर रहा था (Qatar Israel Hamas US News). कतर ने फिलहाल इस काम से हाथ खींच लिए हैं. कतर के अधिकारियों ने साफ किया है कि वो कुछ समय बाद अपना ये काम फिर से शुरू करेगा. लेकिन उसके लिए एक शर्त रखी गई है.
Israel Hamas War: इस देश ने अब कुछ ऐसा किया है, इजराल-हमास जंग रुक ही नहीं पाएगी?
Israel Hamas War: कई समाचार एजेंसियों ने खबर चलाई कि कतर ने US के साथ मिलकर हमास को दोहा में अपना राजनीतिक कार्यालय बंद करने के लिए कहने पर भी सहमति जताई है.
कतर का कहना है कि वो तभी अपना ये काम फिर से शुरू करेगा जब इजरायल और हमास बातचीत को लेकर अपनी इच्छा जाहिर करेंगे.
US का हाथ!कुछ समय पहले रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है कि US कतर में हमास के प्रतिनिधियों की उपस्थिति को स्वीकार नहीं करेगा क्योंकि हमास युद्ध खत्म करने के नए प्रस्तावों को खारिज कर रहा है. इसके बाद खबरें चलीं कि कतर मध्यस्थता वार्ता से पूरी तरह से हट गया है.
हालांकि कतर ने सफाई दी है कि वो रिपोर्ट गलत है और वो फिर से अपना मध्यस्था वाला काम शुरू करेगा. कतर विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया,
कतर ने समझौते पर पहुंचने की आखिरी कोशिशों के दौरान 10 दिन पहले दोनों पार्टियों को सूचित किया था कि अगर उस दौर में कोई समझौता नहीं हुआ तो वो हमास और इजराइल के बीच मध्यस्थता की अपनी कोशिशों को रोक देगा. कतर फिर से कोशिश तभी शुरू करेगा... जब दोनों पक्ष इस युद्ध को खत्म करने के लिए अपनी इच्छा और गंभीरता दिखाएंगे.
कई समाचार एजेंसियों ने खबर चलाई कि कतर ने US के साथ मिलकर हमास को दोहा में अपना राजनीतिक कार्यालय बंद करने के लिए कहने पर सहमति जताई है. क्योंकि उसने समझौते पर बातचीत करने से इनकार कर दिया. हालांकि, कतर के विदेश मंत्रालय ने कहा कि ये रिपोर्टें गलत हैं. हमास के अधिकारियों ने भी इन दावों का खंडन किया.
ये भी पढ़ें- ईरान कैसे इजरायल से बदला लेने वाला है? खुद ईरानी नेता ये कह रहे हैं
बता दें, कतर के साथ साथ अमेरिका और मिस्र ने भी गाजा में इजरायल और हमास के बीच युद्ध को रोकने अब तक असफल रही वार्ताओं में प्रमुख भूमिका निभाई है. आखिरी बातचीत अक्टूबर में हुई थी जो किसी समझौते पर पहुंचने में विफल रही. क्योंकि हमास ने अल्पकालिक युद्धविराम प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया. हमास ने हर बार युद्ध को पूरी तरह से खत्म करने और गाजा से इजरायली सैनिकों की पूरी तरह वापसी की मांग की है.
वीडियो: दुनियादारी: इजरायल ने याह्या सिनवार को मारा, हमास का क्या होगा? गाजा युद्ध कब रुकेगा?