The Lallantop

युद्धविराम से पहले ही इजरायल ने गाजा में बरसाए बम, महिलाओं-बच्चों समेत 100 से ज्यादा की मौत

Israel attack on Gaza before Ceasefire: इस हमले में कम से कम 113 लोग मारे गए हैं. मृतकों में 28 बच्चे और 31 महिलाएं शामिल हैं. जिस जगह एयर स्ट्राइक की गई है, वहां कई टेंट लगाए गए थे. सीजफायर पर सहमति के बाद गाजा पट्टी पर हुआ ये सबसे ताजा हमला है.

post-main-image
इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम 19 जनवरी से लागू होगा. (Reuters)

युद्धविराम के दावों के बीच इजरायल ने 17 जनवरी को गाजा पर बड़ा हमला बोल दिया. इसमें 100 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की सूचना आ रही है. बताया गया है कि मरने वालों में बड़ी संख्या में बच्चे और महिलाएं शामिल हैं. ये हमला ऐसे समय में हुआ है जब इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम की सहमति की खबर चर्चा में है और डील अपने अंतिम चरण में है (Israel Hamas Ceasefire).

अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में कम से कम 113 लोग मारे गए हैं. मृतकों में 28 बच्चे और 31 महिलाएं शामिल हैं. जिस जगह एयर स्ट्राइक की गई है, वहां कई टेंट लगाए गए थे. सीफफायर पर सहमति के बाद गाजा पट्टी पर हुआ ये सबसे ताजा हमला है. इस समझौते की शुरुआत रविवार, 19 नवंबर से होगी. लेकिन इसके प्रभाव में आने से पहले ही गाजा पर बमबारी की गई है.

इजरायल और हमास के बीच ताजा डेवलपमेंट
# इजरायली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायल, हमास, संयुक्त राज्य अमेरिका और कतर के प्रतिनिधियों ने दोहा में इस समझौते पर आधिकारिक तौर पर हस्ताक्षर कर दिए हैं.

# प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के ऑफिस ने बताया है कि हमास के साथ बंधकों को रिहा करने के समझौते पर सहमति बन गई है. उन्होंने राजनीतिक-सिक्योरिटी कैबिनेट को 17 जनवरी को बैठक करने का आदेश दिया है. इसके बाद सरकार इस समझौते को मंजूरी देने के लिए बैठक करेगी.

# इससे पहले नेतन्याहू ने 16 जनवरी को गाजा युद्धविराम समझौतो को मंजूरी देने के लिए कैबिनेट में होने वाली वोटिंग को स्थगित कर दिया था. उन्होंने हमास पर अंतिम समय में समझौते में बदलाव करने का आरोप लगाया था. हालांकि इन आरोपों का फिलिस्तीनी समूहों ने जोरदार खंडन किया है.

# इजरायल के दक्षिणपंथी नेता और राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री बेन-ग्विर इतामार हमास के साथ सीजफायर डील के विरोध में उतर गए हैं. उन्होंने घोषणा की है कि अगर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू गाजा में युद्धविराम समझौते की मंजूरी देते हैं तो वह उनकी सरकार से इस्तीफा दे देंगे. साथ ही उनकी पार्टी ओत्जमा येहुदित नेतन्याहू की लिकुड पार्टी से गठबंधन तोड़ देगी.

# इधर संभावित युद्धविराम के शुरू होने से पहले इजरायल ने गाजा में अपने सैन्य अभियान तेज कर दिए हैं. इजरायली सेना ने बताया कि उसने पिछले 24 घंटों में गाजा पट्टी में लगभग 50 स्थानों पर बमबारी की है.

# यमन के हूती नेता अब्देल-मलिक अल-हूती ने धमकी दी है कि अगर इजरायल हमास के साथ युद्धविराम की शर्तों का सम्मान नहीं करेगा तो वे अपने हमले जारी रखेंगे.

ये भी पढ़ें - अंत की ओर इजरायल-हमास युद्ध? सीजफायर डील पर दोनों सहमत, डॉनल्ड ट्रंप ने की घोषणा

गाजा में इजरायल के हमलों में 46 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 1 लाख 10 हजार से अधिक घायल हुए हैं. वहीं इजरायल के जवाबी हमले से पहले 7 अक्तूबर 2023 को हमास के नेतृत्व में हुए हमले में इजरायल में 1139 लोग मारे गए थे और 200 से ज्यादा लोग बंदी बनाए गए थे.

वीडियो: इजरायल हमास युद्ध: जर्मन टैटू आर्टिस्ट पर खुलासा, परिवार सदमे में आ गया!