ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स ने इजरायल से संबंधित कंटेनर जहाज को जब्त कर लिया है. इस जहाज पर 17 भारतीय भी सवार थे. ईरान की इस हरकत से क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया है. ईरान द्वारा जहाज को जब्त करने की घोषणा के बाद इजरायल की सेना ने चेतावनी दी है कि इसके परिणाम ईरान को भुगतने होंगे. ईरान के अर्धसैनिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड के कमांडो ने 13 अप्रैल को होर्मुज स्ट्रेट के निकट इस मालवाहक जहाज को जब्त कर लिया है.
ईरान ने इजरायल से जुड़े मालवाहक जहाज को पकड़ा, शिप के क्रू में 17 भारतीय हैं
ईरान द्वारा जहाज को जब्त करने की घोषणा के बाद इजरायल की सेना ने 13 अप्रैल को चेतावनी दी है कि इसके परिणाम ईरान को भुगतने होंगे.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक पुर्तगाल के झंडे वाले मालवाहक जहाज ‘MSC एरीज’ पर 25 क्रू मेंबर्स में से 17 भारतीय हैं. रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और शीघ्र रिहाई सुनिश्चित करने के लिए भारत ईरानी अधिकारियों से संपर्क में है.
जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है उसमें हमला होते देखा जा सकता है. जहाज पर मौजूद चालक दल के एक सदस्य को कहते सुना जा सकता है. 'बाहर मत आना'. जहाज को जब्त करने में शामिल हेलीकॉप्टर ईरान के अर्धसैनिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड का था.
जहाज कंपनी जोडिएक ने एक बयान में कहा कि 'एरीज' को अंतर्राष्ट्रीय शिपिंग लाइन MSC ने जोडिएक मैरीटाइम की सहयोगी कंपनी गॉर्टल शिपिंग से लीज पर लिया है. 'MSC' जहाज की सभी गतिविधियों के लिए जिम्मेदार है. जोडिएक कंपनी में आंशिक रूप से इजरायली व्यापारी इयाल ओफर से जुड़ी है.
जहाज जब्त करने घटना अक्टूबर में गाजा में इजरायल के अभियान की शुरुआत के बाद से बढ़ते क्षेत्रीय तनाव के बीच हुई है. जहां इजरायल और उसके सहयोगी अमेरिका का लेबनान, सीरिया, इराक और यमन में ईरान समर्थित समूहों के साथ बार-बार टकराव हुआ है.
ईरान ने 1 अप्रैल को सीरिया की राजधानी दमिश्क में अपने वाणिज्य दूतावास पर संदिग्ध इजरायली हवाई हमलों का जवाब देने की धमकी दी थी. जिसमें उसके दो वरिष्ठ कमांडरों सहित सात रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स के अधिकारी मारे गए थे. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ईरान जल्द ही इजरायल पर हमला करेगा और तेहरान को आगे न बढ़ने की चेतावनी दी.
ये भी पढ़ें- बिजनेस टाइकून को धोखाधड़ी के लिए मिली सज़ा-ए-मौत, क्या है पूरी कहानी?
'एमएससी एरीज' को जब्त करने की खबरों के जवाब में इजरायल के सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हागारी ने कहा कि ईरान को हालात बिगाड़ने के लिए परिणाम भुगतना पड़ेगा. वहीं 9 अप्रैल को रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स के नौसेना प्रमुख अलीरेजा तांगसिरी ने कहा था कि अगर जरूरी हुआ तो वह होर्मुज स्ट्रेट को बंद भी कर सकते हैं.
वीडियो: ईरान की एयरस्ट्राइक के बाद भारत का ये बयान, पाकिस्तान को काफी चुभेगा!